scriptसरपंच के खिलाफ CEO को दिया अविश्वास प्रस्ताव | rajasthan-udaipur-mavli-sarpanch-zila parisadh-no confidence motion | Patrika News

सरपंच के खिलाफ CEO को दिया अविश्वास प्रस्ताव

locationउदयपुरPublished: Mar 02, 2019 10:30:10 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

उप सरपंच सहित वार्ड पंचों ने सीइओ को दिया प्रस्ताव

zila parisadh udaipur

सरपंच के खिलाफ सीईओ को दिया अविश्वास प्रस्ताव

उदयपुर. मावली तहसील के चंदेसरा सरपंच किरण सेवक के खिलाफ वहां के उप सरपंच सहित 9 वार्ड पंचों ने जिला परिषद सीईओ कमर चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। चंदेसरा पंचायत की उप सरपंच दीपिका सोनावत, वार्ड पंच चन्द्रा सोनी, रूपा, आशा शर्मा, नरेश कुमार, मुरली खेतावत, नारायणी, भेरा व चुन्नीलाल सीईओ के समक्ष पेश हुए। बाद में सभी ने अतिरिक्त सीईओ मुकेश कलाल को प्रस्ताव सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में ग्रामीण विकास व पंचायतीराज की योजनाओं में जो काम किए गए वे घटिया थे तथा बिना पंचायत में प्रस्ताव पारित किए ही कुछ फैक्ट्रियों को एनओसी भी जारी कर दी।
2 दिन पहले यहां गई सरपंच कि कुर्सी
कुराबड़़ पंचायत समिति के भल्लों का गुड़़ा़ गांव में सरपंंच मोती लाल गमेती के खिलाफ गुरूवार काेे अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। दरअसल 12 में से दस वार्ड पंचों ने मिलकर कुछ दिनों जिला परिषद के सीईओ के यहांं अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसके बाद वार्ड पंचों के मतदान के लिए आज का दिन तय किया गया। इसके बाद भल्लोंं का गुडा ग्राम पंचायत में आज कुराबड़़ पंचायत समिति के अधिकारी पहुंंचे और मतदान की प्रकिया शुरू हुई। इस दौरान माहौल नहींं बिगडे़ इसके लिए गिर्वा प्रेम धनदे सहित कई थानोंं के थानाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस का भी जाब्ता तैनात रहा। मतदान के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर सैंंकड़़ा़ेें की तादाद में ग्रामीण जमा हो गए। करीब एक घंटे तक हुए मतदान के बाद नतीजे घोषित किये गये। जिसमें 12 में 9 वोट सरंपच मोती लाल गमेती के विपक्ष में पडे़। जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो