scriptसरपंच मेडम की कुर्सी बचेगी या जाएगी फैसला 26 को | rajasthan-udaipur-mavli-sarpanch-zila-parisadh-no-confidence-motion | Patrika News

सरपंच मेडम की कुर्सी बचेगी या जाएगी फैसला 26 को

locationउदयपुरPublished: Mar 07, 2019 07:12:55 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

– अविश्वास प्रस्ताव

zila parisadh udaipur

सरपंच के खिलाफ सीईओ को दिया अविश्वास प्रस्ताव

उदयपुर. मावली क्षेत्र के चंदेसरा ग्राम पंचायत की सरपंच किरण सेवक के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 26 मार्च को होगा। जिला परिषद ने इसके लिए नोटिस निकाल दिया है। जिला परिषद के सीईओ ने निकाले नोटिस में पंचायत के सभी वार्ड पंचों को सूचित किया कि प्राप्त अविश्वास पत्र पर विचार करने के लिए सुबह 11 बजे चंदेसरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर स्थित पंचायत कार्यालय पर बैठक होगी।
READ MORE : राज में आते ही सत्ताधारी दल के नेताओं की अधिकारियों पर पॉवर पॉलटिक्स शुरू !

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सरपंच किरण के खिलाफ वहां की उप सरपंच दीपिका सोनावत, वार्ड पंच चन्द्रा सोनी, रूपा, आशा शर्मा, नरेश कुमार, मुरली खेतावत, नारायणी, भेरा व चुन्नीलाल सीईओ के समक्ष पेश हुए। बाद में सभी ने अतिरिक्त सीईओ को प्रस्ताव सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में ग्रामीण विकास व पंचायतीराज की योजनाओं में जो काम किए गए वे घटिया थे।

ट्रेंडिंग वीडियो