उदयपुर

महापौर ने आंखे दिखाई, बहुत हो गया, अब बर्दाश्त नहीं

– नगर निगम

उदयपुरFeb 26, 2019 / 01:22 pm

Mukesh Hingar

महापौर ने आंखे दिखाई, बहुत हो गया, अब बर्दाश्त नहीं होगा

उदयपुर. नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती कर दी, जो संसाधन चाहिए वह खरीद लिए और भी कुछ चाहिए तो बताए लेकिन जो गन्दगी की आए दिन मेरे पास शिकायतें आती है यह ठीक नहीं है। इतना सब कुछ कर दिया गया लेकिन फिर भी ऐसी शिकायतें ठीक बात नहीं है, अब कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। यह बात उदयपुर के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने नगर निगम में शाम को स्वास्थ्य शाखा की टीम की क्लास लेते हुए कही। सख्त अंदाज में महापौर स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वास्थ्य निरीक्षकों व 55 ही जमादारों से बोले कि कर्मचारियों की कमी दूर हो गई इसके बावजूद भी जगह-जगह से कचरा बिखरने, कंटेनर के बाहर कचरा बिखरने, खाली भूखंडों में गन्दगी, नालियां जाम जैसी शिकायतें मिलती है, ऐसा ठीक नहीं है, हर सप्ताह समीक्षा करुंगा, जो शिकायतें आ रही है उसका निस्तारण तत्काल कीजिए। महापौर ने कहा कि उदयपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है, इस दर्जे को कायम रखना हम सब की जिम्मेदारी है, हमारी पहली प्राथमिकता सफाई है, इसको लेकर सभी वार्ड में किसी भी व्यक्ति को शिकायत नहीं रहे। कोठारी ने कहा कि यदि शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी की पदावनती भी की जा सकती है जिसकी जिम्मेदारी स्वयं उस अधिकारी या कर्मचारी की रहेगी। बैठक में स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ओम चित्तौड़ा, स्वास्थ्य अधिकारी नरेंद्र श्रीमाली व गौरव धींग आदि उपस्थित थे।
READ MORE : video : उदयपुर के दो भाइयों की जुगलबंदी दिखा रही कमाल…आप भी देखेंगे तो करेंगे इनके हुनर की तारीफ

महापौर ये भी बोले
– जहां कहीं भी कंटेनर पड़े हैं उन कंटेनर से कचरा बाहर बिखरा हुआ नहीं मिले।
– किसी भी खाली भूखंड में कचरा नहीं जलाया जाएगा, और दूसरे जलाते हो तो भी कार्रवाई कीजिए।
– नगर निगम क्षेत्र के सभी खाली भूखंडों की सूची तैयार करें, जो कचरा घर बने हुए उन पर कार्रवाई कीजिए।
– नालियों की नियमित सफाई की जाए, नालियां चॉक नहीं हो, सडक़ों पर पानी नहीं फैले।
– वेडिंग जोन में जो भी ठेला संचालक आसपास कचरा फैलाता है तो उसका चालान बनाया जाए
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.