bell-icon-header
उदयपुर

video : उदयपुर में अंतिम चरण में मतदान दलों व मतगणना स्थल की तैयारी

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरDec 05, 2018 / 04:00 pm

madhulika singh

बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक,दी इवीएम व वीवीपीएट की जानकारी

उदयपुर. विधानसभा चुनाव के मतदान व मतगणना के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। प्रशासनिक स्तर पर निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर दी हैंं। वहींं परिवहन विभाग की तरफ से गाड़ि‍यांं अधिकृृृत की जा रही हैंं। मतगणना स्थल यूूनिवर्सिटी के कला महाविद्यालय में निर्वाचन विभाग ने एवीएम व वीवीपेट मशीनेंं कमरों मे सील चि‍ट कर कड़ी सुरक्षा में रखवाई है जिन्हेंं 6 दिसम्बर को मतदान दलों को वितरित की जाएगी। इस दौरान वहां पर मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के लिए टेंट लगाए गए जहां पर संभाग की आठोंं विधानसभा के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए काउंटर बनाए गए हैंं। जहां से मतदान दलों का सामग्री वितरित की जाएगी। पूरे परिसर में जगह जगह माइक लगाए गए। वहींं परिवहन विभाग ने यूूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती गेट के पास ग्राउंड में मतदान दलों के लिए वाहन अधिग्रत कर लिए गए हैंं। परिवहन विभाग अधिकारी ने बताया क‍ि वाहनधारियों को बुधवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा व गुरूवार को मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। उन्होंंने बताया क‍ि इस बार अधिकांंश वाहन लग्‍जरी लगाए गए हैंं।

Hindi News / Udaipur / video : उदयपुर में अंतिम चरण में मतदान दलों व मतगणना स्थल की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.