उदयपुर

क्षत्रिय समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

रक्तदान शिविर में 119 युनिट रक्तदान किया

उदयपुरJan 15, 2021 / 11:10 am

Mukesh Hingar

क्षत्रिय समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

उदयपुर. राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना की ओर से गुरुवार को कुम्भा जयन्ती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह बीएन कॉलेज में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उदयपुर जिले के नवनिर्वाचित जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान के साथ ही शिक्षा, सामाजिक सेवा एवं विभिन्न क्षेत्रो में योगदान देने वाले क्षत्रिय समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने 119 युनिट रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार थी। विशिष्ट अतिथि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह कटार एवं सेना के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राजसिंह शेखावत थे। अध्यक्षता जनार्दन राय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने की। जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिहं बाठेड़ा ने स्वागत किया।
इस अवसर पर भोपाल सिह बेमला, शम्भु सिंह राठौड़, भीमसिंह देवड़ा, रूपसिंह उठारड़ा, नर्देव सिंह कच्छेर, परमवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह तितरड़ी, शेर सिंह चौहान, घनश्याम सिंह भाटी डॉ गोविंद सिह झीलवाड़, चन्द्रभान सिंह राणावत व किरण चौहान आदि उपस्थित थी।
गहलोत को रघु का पत्र – लेकसिटी में फिल्म सिटी की बजट में करें घोषणा

पीएम को वाशिंगटन के लोकतंत्र की चिंता हमारे किसानों की नहीं : श्रीनिवास

VIDEO : भूपालसागर शुगर मिल्स की जमीनों के फैसले की बड़ी बातें
पजेशन दे दिया, लोग रहने लगे, अब यूआइटी बोली ब्याज जमा करा, चक्कराएं लोग
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.