राजकुमारी दिया ने की कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात। परिजनों से मुलाकात करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार आपके साथ है। पूर्व मुख्यमत्री वसुंद्र राजे ने भी परिजनों से की मुलाकात।
उदयपुर
Updated: July 05, 2022 08:01:31 pm
राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने उदयपुर हत्याकांड में मृतक टेलर कन्हैयालाल तेली के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रदान की। परिजनों से मुलाकात करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार आपके साथ है। आप अपने आपको अकेला न समझें।
मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि राज्य सरकार हर तरह से विफल साबित हुई है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से छिन्न भिन्न हो चुकी है। राज्य में अराजकता का बोलबाला है। इस घटना से पूरा राष्ट्र स्तब्ध है। हत्यारों को फांसी से कम सजा न हो। सांसद दीया ने बाद में घटना में घायल ईश्वर गौड़ से मिलकर कर कुशलक्षेम पूछी व घटना की जानकारी ली। इस दौरान कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ भी साथ थे।
इससे पहले सोमवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मृतक कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी। राजे ने कहा कि गहलोत मुख्यमंत्री व गृहमंत्री भी हैं, लेकिन राजस्थान में पिछले चार साल से कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। वे इसे ठीक करने की जगह हर मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर दबाव डालने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कन्हैया को सुरक्षा उपलब्ध करवा देती तो उदयपुर मर्डर जैसी घटना नहीं होती, लेकिन साफ है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था फेल हो गई है और सरकार को सत्ता में बने रहने कोई अधिकार नहीं है। राजे ने कहा कि नए किस्म के अपराध हो रहे हैं, ऐसे में पुलिस व्यवस्था में भी बदलाव की जरूरत है और नए किस्म से उनको ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है। उन्होंने इस निर्मम हत्या के सबूत की जरूरत कहा है, आरोपियों ने वीडियो वायरल किए हैं, ऐसे में जिसने जान ली उसको फांसी की सजा जल्द मिले, यही सबसे पहली मांग है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें