scriptअब गलेगी अपनी दाल | Now your pulse Glegi | Patrika News

अब गलेगी अपनी दाल

locationउदयपुरPublished: Feb 14, 2017 02:27:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

दामों में आई कमी

झालावाड़. महंगाई के चलते थाली से दूर हुआ दाल का स्वाद अब फिर से लौट आया है। एक वर्ष बाद ऐसा हुआ कि दालों के खुदरा भाव फिर से पटरी पर लौट आए। वर्तमान में विभिन्न किस्मों की दाल के भाव 7० से 85 रुपए प्रतिकिलो तक हो गए है। जबकि गत वर्ष दीपावली से पहले तक दालों का भाव डेढ़ सौ से २०० रुपए प्रतिकिलो तक हो गई थी। 
इसका असर यह हुआ कि रसोई का बजट गड़बड़ा गया। वहीं गृहणियां सब्जियों को अधिक महत्व देने लगी। 

बदलने लगा मेन्यू

मिड डे मिल में पहले दालों के भाव आसमान में होने के कारण मेन्यू में कड़ी परोसी जाने लगी थी। लेकिन अब मेन्यू में बदलाव के कारण अब दुबारा मिड डे मिल के मैन्यू में दाल का तड़का नजर आने लगा है। 
नमकीन नहीं हो रहे सस्ते

दालों के भावों में कमी आने के साथ ही चने की दाल में भी करीब 25 रुपए की कमी आई है। लेकिन नमकीन के भाव पूर्व की तरह की यथावत है। 
जबकि लोगों को चने की दाल में कमी आने के साथ ही इसके भावों के कमजोर होने की आस बंधी थी।

दाल पहले अब

चवला 85 70

चना 100 75

उड़द 120 90
मसूर 80 60

मूंग छिलका80 70

मूंग मोगर 100 80

तुवर दाल 120 90

तुवर साधा 100 80

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो