scriptRare black headed royal snake seen in Pula slum | पुला कच्ची बस्ती में दिखा दुर्लभ ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक | Patrika News

पुला कच्ची बस्ती में दिखा दुर्लभ ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक

locationउदयपुरPublished: Oct 17, 2023 10:07:07 pm

अमूमन मेवाड़ में नहीं पाया जाता यह सांप

video : पुला कच्ची बस्ती में दिखा दुर्लभ ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक
video : पुला कच्ची बस्ती में दिखा दुर्लभ ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक
उदयपुर. शहर की एक बस्ती में मंगलवार को ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक पाया गया। जानकारों के अनुसार यह प्रजाति पश्चिमी राजस्थान में पाई जाती है, ऐसे में मेवाड़ में इसका पाया जाना दुर्लभ है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 9 बजे सेव एनिमल रेस्क्यू टीम के पास पुला कच्ची बस्ती स्थित एक घर में अजीब सांप दिखाई देने की सूचना मिली। इस पर प्रकाश गमेती ने टीम के साथ मौके पर जाकर सांप का रेस्क्यू किया। सांप के बारे में जानकारी न होने पर टीम ने विशेषज्ञ भानुप्रताप सिंह को बताया तो उन्होंने जानकारी दी कि यह ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक है और यह सांप आम तौर पर मेवाड़ में नहीं पाया जाता है। सिंह के अनुसार हिन्दी में इसे रजतबंसी कहा जाता है, यह सांप सीकर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे इलाकों में पाया जाता है। उन्होंने बताया कि उदयपुर में इस सांप का मिलना बहुत अनोखी बात है। उन्होंने बताया कि सांप के संबंध में विस्तृत जानकारी संकलित कर इस सांप को वन विभाग के सहायक वनपाल भेरूलाल गाडरी के निर्देशन में सुरक्षित वन क्षेत्र में मुक्त किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.