उदयपुर

आरसीएससीई रैंकिंग: उदयपुर 8 पायदान गिर कर पहुंचा 22वें स्थान पर

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हाल ही में अक्टूबर की रैकिंग जारी, अगस्त में था 14 वें स्थान पर

उदयपुरNov 29, 2020 / 10:56 pm

madhulika singh

RBSE 12th Arts Result 2020, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया परिणाम

उदयपुर. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हाल ही में अक्टूबर की रैंकिंग जारी की गई, इसमें उदयपुर जिला 8 पायदान गिर कर 22वें स्थान पर आ गया है। दरअसल, प्रदेश की सरकारी स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रदर्शन के आधार पर हर माह राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जिलेवार रैंकिंग जारी करता है। इसमें उदयपुर को सितंबर में 22 वां स्थान मिला, जबकि अगस्त में ये 14वें स्थान पर था।
संभाग में भी अन्य जिलों से पिछड़ा उदयपुर
संभाग में उदयपुर जिले के प्रदर्शन की बात की जाए तो यहां भी उदयपुर पिछड़ गया है। उदयपुर केवल राजसमंद और प्रतापगढ़ से ही आगे निकला, जबकि चित्तौडगढ़़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर ने उदयपुर को पछाड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। संभाग में अक्टूबर माह में सबसे बेहतर प्रदर्शन चित्तौडगढ़़ का रहा। चित्तौड़ ने चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि चित्तौड़ के बाद डूंगरपुर व बांसवाड़ा का भी प्रदर्शन अच्छा रहा।

43 पैरामीटर पर होती है परख

शिक्षा विभाग की ओर से हर माह शिक्षा रैंकिंग जारी की जाती है। इसमें सुधार के लिए पीईईओ को अपने अधीन स्कूलों के 43 पैरामीटर की सूचनाएं शाला दर्पण पर अपलोड करनी होती है। इसमें शाला दर्पण पर जिले के स्कूलों में समुदाय से राशि प्राप्त करने वाले स्कूलों की संख्या की फीडिंग, ज्ञान संपर्क पोर्टल में प्राप्त राशि, बिजली, पानी की सुविधा से जुड़े स्कूल समेत 43 पैरामीटर वाले बिंदुओं को अपलोड किया जाता है।

जिला रैंकिंग
जयपुर-1

चूरू-2
हनुमानगढ़-3

चित्तौडगढ़़़-4
झालावाड़-5

सीकर-6
बूंदी-7

बारां-8
श्री गंगानगर-9

डूंगरपुर-10
पाली-11

बीकानेर-12
झुंझुनूं-13

बांसवाड़ा-14
टोंक-15

भीलवाड़ा-16
अजमेर-17

भरतपुर-18
अलवर-19

नागौर-20
सवाई माधोपुर-21

उदयपुर-22
राजसमंद-23

सिरोही-24
धौलपुर-25

बाड़मेर-26
जालोर-27

करौली-28
जोधपुर-29

जैसलमेर-30
कोटा-31
दौसा-32
प्रतापगढ़-33

Home / Udaipur / आरसीएससीई रैंकिंग: उदयपुर 8 पायदान गिर कर पहुंचा 22वें स्थान पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.