scriptरियल एस्टेट कारोबार पर भी असर : 18 दिनों में मात्र 254 रजिस्ट्री | Real Estate Latest News Updates on Real Estate, Property in udaipur | Patrika News

रियल एस्टेट कारोबार पर भी असर : 18 दिनों में मात्र 254 रजिस्ट्री

locationउदयपुरPublished: May 26, 2021 11:10:05 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

लॉकडाउन में रजिस्ट्री के दफ्तर तो खोले पर लोग नहीं आए, ज्यादा जरूरी वे आए, सबसे ज्यादा उदयपुर द्वितीय में

real estate

real estate

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. अमूमन आधे महीने में उदयपुर शहर के रजिस्ट्री कार्यालय में करीब 250 से ज्यादा रजिस्ट्री हो जाती है लेकिन इस बार पूरे जिले में ही मात्र 250 के पार ही रजिस्ट्री हुई है।
सरकार ने पंजीयन कार्यालय तो खुले रखे लेकिन लॉकडाउन के चलते लोग इस चाहकर भी पहुंच नहीं सके लेकिन जिनको बहुत जरूरी था वे रजिस्ट्री करवाकर आए। उदयपुर जिले में पंजीयन कार्यालय द्वितीय में सबसे ज्यादा 155 रजिस्ट्री हुई है और इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंजीयन कार्यालय में यह संख्या गिनती की है।

कार्मिक भी संक्रमित हो गए
कार्यालय खुलने के आदेश होने के बावजूद भी जिन कार्यालयों में कार्मिक कोरोना संक्रमित मिले वहां दफ्तर बंद रहे। इसके अलावा वेंडर भी नहीं होने से काम अटके रहे।
कार्यालय… रजिस्ट्री हुई… राजस्व

उदयपुर द्वितीय… 155… 1.67 करोड़
उदयपुर प्रथम… 56… 24.80 लाख
गोगुंदा… 20… 10 लाख
झाड़ोल… 13… 6.17 लाख
बडग़ांव… 05… 90,000
सायरा… 04… 77,980
कोटड़ा… 01… 17664
झल्लारा… 00… 00
धरियावद… 00… 00
वल्लभनगर… 00… 00

ये खबरें भी जरूर पढ़े…..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो