scriptरिकॉर्ड 184 नए संक्रमित आए सामने, एक मौत | Record 184 new infected people came, one death | Patrika News

रिकॉर्ड 184 नए संक्रमित आए सामने, एक मौत

locationउदयपुरPublished: Nov 23, 2020 07:45:40 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– सर्दी में कोरोना का पलटवार- अब सतर्क नहीं हुए तो हालात खतरनाक

corona-cases-in-india-sixteen_nine.jpg

– सर्दी में कोरोना का पलटवार

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. बढ़ती सर्दी में कोरोना अब पलटवार करने लगा है। रविवार को उदयपुर जिले में अब तक के सर्वाधिक 184 मरीज सामने आए। इसके साथ ही संख्या बढ़कर 8328 हो चुकी हैं। दूसरी ओर रविवार को कोरोना से माली कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
—–
1302 नमूने लिए…
कोविड जांच के लिए 1302 सैंपल लिए गए। जांच के दौरान 1118 नेगेटिव तथा 184 पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 8328 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि अब तक 7639 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कुल 606 एक्टिव केस होकर 477 केस होम आइसोलेशन किए हुए है। विभाग के अनुसार 83 की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 134 मरीज शहरी क्षेत्र से है, इनमें 07 कोरोना वॉरियर्स, 34 क्लोज कांटेक्ट, 91 नए एवं 02 प्रवासी हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र से 50 पॉजिटिव में से 03 कोरोना वारियर्स, 16 क्लोज कांटेक्ट, 31 नए केस है। 4 चिकित्सकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेसरा पर कार्यरत 28 वर्षीय महिला चिकित्सक, खारोल कॉलोनी फ तेहपुरा निवासी 36 वर्षीय पुरुष शिशु रोग विशेषज्ञ, न्यू पीजी हॉस्टल में रहने वाले एमबी हॉस्पिटल में कार्यरत 35 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर, जूनियर बॉयज हॉस्टल के 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्र, सिल्वर पैलेस के पास मस्तान बाबा रोड मल्ला तलाई निवासी 32 वर्षीय फ ार्मासिस्ट, सनराइज हॉस्पिटल एकलिंगपुरा निवासी 33 वर्षीय लैब टेक्नीशियन तथा 35 वर्षीय नर्सिंग स्टाफ एवं शिवम कॉलोनी बडग़ांव निवासी 46 वर्षीय शिक्षिका, गांधीनगर मल्ला तलाई निवासी 53 वर्षीय शिक्षिका सहित जावर माइंस निवासी 29 वर्षीय पुलिसकर्मी संक्रमित मिले।
—–
इन स्थानों पर भी मिले संक्रमित

– कानोड़ भींडर, सेक्टर 14, सर्वोदय नगर तितरड़ी, अंबाफला तितरड़ी, सुभाष कॉलोनी, ब्रह्मपुरी रोड कानोड़, अमरपुरा कानोड़, गणेश घाटी कानोड़, महावीर नगर ऋ षभदेव, छाणी खेरवाड़ा, बड़ला खेरवाड़ा, तहसील रोड खेरवाड़ा, रानी रोड खेरवाड़ा , सदर बाजार खेरवाड़ा, मीरा नगर भुवाणा, आशापुरा विहार बेड़वास, पुलां बडग़ांव, वल्लभनगर, गोगुंदा विस्मा, नवरत्न कॉम्पलेक्स बेदला, बडग़ांव लिंक रोड, पुलिस थाना ऋ षभदेव, सलूंबर प्रॉपर, कुराबड़, कृष्णा विहार भींडर, नीम का चौक बेदला, मेघवालों का मोहल्ला, सालीभद्र नगर गांधी चौक सलूंबर, खंडेला वल्लभनगर, सर्वोत्तम कॉम्पलेक्स सेक्टर 4, आकाशवाणी कॉलोनी, ऋ षभ विहार, मीरा नगर, मीरा गल्र्स कॉलेज मधुबन के पास, वारियों की घाटी, चौधरी गेस्ट हाउस के सामने अग्रवाल धर्मशाला सेक्टर 11 के सामने, आलोक सीनियर स्कूल के पास सेक्टर 11, अंबामाता, न्यू चित्रकूट नगर, आदेश्वर कॉलोनी, बोहरावाड़ी, समृद्धि कॉम्पलेक्स रेती स्टैंड के पास, प्रताप नगर, सोभागपुरा, पाठों की मगरी, अशोकनगर, सुख सागर पैलेस, आदर्श नगर, अशोकनगर, आरटीडीसी होटल के पास, सेठ जी की बाड़ी, रविंद्र नगर, मीनाक्षी अपार्टमेंट, सृजन सुभाषपुरा, अशोक नगर रोड नंबर 7, कोलपोल बड़ा बाजार, भट्टियानी चौहट्टा, मनवा खेड़ा, जवाहर नगर, स्टाफ क्वार्टर, शॉपिंग सेंटर सेक्टर 11, रॉयल होटल के पास अशोक नगर, उदय कोठी होटल, वर्धमान नगर सहेली नगर, लेक गार्डन सोसायटी, निसान हाउस, माछला मगरा, न्यू मॉडर्न कॉम्पलेक्स, दागियों की मगरी, न्यू अहिंसापुरी फ तेहपुरा, शिव पार्क कॉलोनी, नॉर्थ ओसवाल नगर, विहार कॉलोनी खाराकुआं अंबा विद्यानगर अंकुर कॉम्पलेक्स पास, नेमिनाथ कॉलोनी, मिलाप हॉस्पिटल के पास, माली कॉलोनी, महावीर टावर बालाजी नगर, महाराणा प्रताप कॉलोनी, बसंत विहार कॉम्पलेक्स गोविंद नगर, जवाहर नगर भूपालपुरा, सबरी कॉलोनी, कालाजी गोराजी, पोलो ग्राउंड सहेलियों की बाड़ी, आदर्श रिसोर्ट रामपुरा कॉम्पलेक्स, वकील कॉलोनी, रघुनाथपुरा, अश्विनी बाजार, वर्धमान स्कूल के पास, जैन मंदिर बड़ा बाजार के पास, अरावली गैस एजेंसी के पास, शांतिवन कॉलोनी बसंत विहार, राड़ा जी का देवरा अंबामाता कॉलोनी, ओसवाल प्लाजा, ज्योति नगर, रविंद्र नगर, ग्लास फैक्ट्री के पास, जीवन तारा गली, मयूर कॉम्पलेक्स सज्जनगढ़ रोड, अशोक विहार, यूनिवर्सिटी रोड, राम सिंहजी की बाड़ी सेक्टर 11, कर्मशील मार्ग, खारोल कॉलोनी फ तेहपुरा, गायत्री नगर सेक्टर 5 से संक्रमित मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो