scriptरिकार्ड: एक दिन में 40 नमूने नेगेटिव, पाँच डाक्टर शामिल | Record: 40 samples negative in one day, five doctors included | Patrika News

रिकार्ड: एक दिन में 40 नमूने नेगेटिव, पाँच डाक्टर शामिल

locationउदयपुरPublished: Mar 29, 2020 01:15:01 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– प्रतापगढ़ के दम्पति की रिपोर्ट नेगेटिव
– डूंगरपुर के दोनों कोरोना पॉजिटिव आएंगे उदयपुर

रिकार्ड: एक दिन में 40 नमूने नेगेटिव, पाँच डाक्टर शामिल

रिकार्ड: एक दिन में 40 नमूने नेगेटिव, पाँच डाक्टर शामिल

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. आरएनटी की माइक्रोबायलोजी लैब में कोरोना स्क्रीनिंग के शनिवार को सर्वाधिक 40 नमूने नेगेटिव आए है,इनमें से पाँच डाक्टरों के नमूने भी नेगेटिव आए है। ये वे डाक्टर है जो कोरोना वार्ड से जुड़े है। सुखद ये है कि अब तक प्रतापगढ़ के जिस दम्पति का कोरोना वार्ड में पॉजिटिव रोगियों के रूप में उपचार चल रहा था, अब वे भी नेगेटिव हो गए है। अब उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ़्ट किया जाएगा।

पांच वार्ड कोरोना संक्रमण को लेकर सभी वार्ड अलग-अलग बनाए गए हैं, इसमें ऐसे रोगियों को रखने की व्यवस्था की गई है।

– संदिग्ध/आइसोलेशन: जो आईएलआई मरीज है, किसी संक्रमित के संक्रमण से सीधे जुड़ा हुआ रहा।
– पॉजिटिव: जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

– पॉजिटिव से नेगेटिव: कोई ऐसे मरीज जो पहले पॉजिटिव थे, और उपचार के बाद नेगेटिव हो गए, प्रतापगढ़ के ये दो जने, दम्पति यहां शिफ्ट होने वाले पहले दो मरीज होंगे।
– क्वारेंटाइन: जो संक्रमण वाली जगह से होकर लौटे हैं, भले ही उनमें लक्षण नहीं हो।

——

अब हर मेडिकल कॉलेज को तैयार रखने होंगे 500-500 बिस्तर जिला कलक्टर आनन्दी ने शनिवार को बैठक लेकर सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देशित किया है कि हर कॉलेज आपातकालीन व्यवस्था के रूप में 500-500 बिस्तर तैयार रखे।
– डूंगरपुर के जो दो कोरोना पॉजिटिव शुक्रवार को सामने आए हैं उन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा।

—-

मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए है, उसके आधार पर काम किया जा रहा है, जहां कमी है उसे तत्काल ठीक कर रहे हैं, हालांकि अब तक किसी भी व्यक्ति में इस तरह की स्थिति सामने नहीं आना बेहतर है।
डॉ लाखन पोसवाल, प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो