रेड अलर्ट अभियान : जंगली जंगलीसुअर फंदे में मिला, आरोपी को पकड़ा
वन विभाग ने उदयपुर के सलूंबर में की कार्रवाई

उदयपुर. वन विभाग ने रेड अलर्ट अभियान के तहत उदयपुर जिले के सलूंबर क्षेत्र में एक जंगलीसुअर फंदे में मिला जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
सलूंबर के क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपत सिंह राठौड़ ने बताया कि नाका करावली के सराड़ी क्षेत्र में खेत पर बाड़े में जंगलीसुअर फंदे में मिला, वहां पर टीम सराड़ी के एकलव्य नगर निवासी नवलराम पुत्र मांगीलाल भील को गिरफ्तार किया।
शिकार के प्रयास से पहले यह कार्रवाई की गई और अनुसंधान जारी है। रेंजर ने अभियान के तहत पहली कार्रवाई बताते हुए कहा कि इसमें कोई मुखबीर सूचना देता है तो उसका नाम गुप्त रखने के साथ ही उसको प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। टीम में वनपाल लोकेश कुमार, सहायक वनपाल उदयसिंह, विष्णुप्रताप सिंह आदि शामिल थे।
रेड अलर्ट अभियान फरवरी तक चलेगा
यह अभियान 28 फरवरी 2021 तक चलेगा। इसमें जंगलों में बढ़ती अवैध गतिविधियां व शिकार आदि के मामले में सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ये खबरें भी पढ़े...
कोटा के बाद अब लेकसिटी में टैफिक पार्क, ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के लिए आवासीय योजनाएं भी
गहलोत सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई
गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर भाजपा का प्रदर्शन
सलूंबर, भींडर व फतहनगर में शहरी सरकार नए साल में
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज