scriptमुख्य सडक़ों वाले स्कूलों को छोड़ दूरदराज के इलाकों में बनाए रीट सेंटर | Reet 2021 latest news reet exam rajasthan news in udaipur | Patrika News

मुख्य सडक़ों वाले स्कूलों को छोड़ दूरदराज के इलाकों में बनाए रीट सेंटर

locationउदयपुरPublished: Sep 23, 2021 09:25:06 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

रीट परीक्षा Reet 2021

मुकेश हिंगड़

उदयपुर. रीट परीक्षा REEt 2021 /strong> को लेकर दूर-दूर परीक्षा सेंटर को लेकर कई परेशानियां हो रही है। इस बीच यह सामने आया कि कई ऐसे स्कूल थे जो एप्रोच में होते हुए संसाधन युक्त थे, लेकिन उनको सेंटर नहीं बनाया गया। रीट परीक्षा में सहयोग करने के लिए आगे आए समाजों एवं ग्रामीणों का सुझाव था कि सबसे पहले एप्रोच रोड वाले स्कूलों को सेंटर बनाया जाता तो दूर-दराज वाले ऐसे स्थानों से बचा जा सकता था, जहां यातायात के सुगम साधन तक नहीं है।
उदयपुर जिले में कई ऐसे सेंटर सामने आए जो मुख्य रोड और बहुत आसानी से पहुंचे जाने वाले स्थान है, लेकिन उनको सेंटर नहीं बनाया। कैलाशपुरी के अशोक कुमार मोड कहते हैं कि उनके गांव का स्कूल भी केन्द्र के रूप में बना देते तो एप्रोच वाली जगह थी। बताते हैं कि कुछ सेंटर ऐसे बनाए गए हैं, जो मुख्य रोड से अंदर की तरफ है, जहां साधन की दिक्कत रहती है।

कुछ उदाहरण, जो मुख्य सडक़ों से जुड़े स्कूल थे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो