रीट लेवल प्रथम की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक हुई। 9 बजे तक अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया था। ऐसे में सुबह 8 से 9 बजे तक सड़कों पर अभ्यर्थियों और गाडिय़ों की तादाद रही। 12.30 बजे परीक्षा छूटने और दूसरी पारी के लिए 2 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बीच डेढ़ घंटे तक फिर हर ओर रेलमपेल रही। शाम 5.30 बजे दूसरी पारी खत्म होने पर शुरू हुई भीड़भाड़ रात 8 बजे तक छंट पाई। ऐसे में सुबह एक घंटा, दिन में डेढ़ घंटा और शाम को ढाई घंटे तक शहरवासी भी इम्तिहान से गुजरे।
सर्वाधिक परेशानी कॉलेज रोड पर
शहर में यातायात बाधित रहने की सर्वाधिक परेशानी सूरजपोल से ठोकर चौराहे के बीच कॉलेज रोड पर रही। मार्ग पर 6 परीक्षा केंद्र थे, जिनसे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की आवाजाही रही। इसी मार्ग पर कुम्हारों का भट्टा और सेवाश्रम पर एलिवेटेड सड़क निर्माण के चलते तंग रास्तों और खराब सड़कों से गुजरना मुश्किल रहा। मार्ग से एम्बुलेंस को भी निकालने में परेशानी रही।
सर्वाधिक परेशानी कॉलेज रोड पर
शहर में यातायात बाधित रहने की सर्वाधिक परेशानी सूरजपोल से ठोकर चौराहे के बीच कॉलेज रोड पर रही। मार्ग पर 6 परीक्षा केंद्र थे, जिनसे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की आवाजाही रही। इसी मार्ग पर कुम्हारों का भट्टा और सेवाश्रम पर एलिवेटेड सड़क निर्माण के चलते तंग रास्तों और खराब सड़कों से गुजरना मुश्किल रहा। मार्ग से एम्बुलेंस को भी निकालने में परेशानी रही।
प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी
रीट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जहां अभ्यर्थियों के भोजन-ठहराव की व्यवस्था की गई, वहीं पुलिस की ओर से पूरी ताकत सड़कों पर झोंकी गई। कलक्टर ताराचंद मीणा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने भूपालपुरा, अम्बामाता, नगर निगम, बेदला, भुवाणा, रोडवेज बस स्टैंड, रेती स्टैंड स्थित अस्थाई बस स्टैंड आदि जगहों का निरीक्षण किया।
रीट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जहां अभ्यर्थियों के भोजन-ठहराव की व्यवस्था की गई, वहीं पुलिस की ओर से पूरी ताकत सड़कों पर झोंकी गई। कलक्टर ताराचंद मीणा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने भूपालपुरा, अम्बामाता, नगर निगम, बेदला, भुवाणा, रोडवेज बस स्टैंड, रेती स्टैंड स्थित अस्थाई बस स्टैंड आदि जगहों का निरीक्षण किया।

1696 अनुपस्थित 89.30 प्रतिशत उपस्थित