scriptनेशनल हाइवे पर कावडिय़ों ने जमाया राज | Religious journey from Vana and Menar | Patrika News

नेशनल हाइवे पर कावडिय़ों ने जमाया राज

locationउदयपुरPublished: Aug 12, 2019 02:08:07 am

Submitted by:

Pankaj

श्रावणी छटा में गूंजे महादेव के जयकारे, वाना और मेनार से निकले कावडि़ए, राणेरा महादेव का किया अभिषेक

Religious journey from Vana and Menar

नेशनल हाइवे पर कावडिय़ों ने जमाया राज

मेनार/वाना. श्रावणी छठा और रिमझिम फुहारों के बीच रविवार को कावड़ यात्रा निकली। मेनार के अम्बामाता मंदिर से शुरू हुई कावडय़ात्रा 16 किलोमीटर दूर राणेरा पाल ढूढिय़ां स्थित नीलकण्ठ महादेव स्थल पहुंची।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, महादेव भक्त मण्डल और समस्त ग्रामीणों की ओर से कावड़ यात्रा निकली। रिमझिम बरसात के बीच कावड़ यात्रा सुबह 9 बजे मेनारिया समाज की कुलदेवी अम्बा माता मंदिर से बंदूक की सलामी के साथ शुरू हुई, जो 16 किलोमीटर दूर राणेरा महादेव 1.30 बजे पहुंची। यात्रा में शामिल 501 कावडिय़ों ने कावड़ लिए महादेव के जयकारों के साथ कदम बढ़ाए। राणेरा महादेव पहुंचने पर डेढ़ घंटे तक अभिषेक का क्रम चलता रहा। यात्रा में वाना, बांसड़ा, मेनार, खरसाण, रुंडेड़ा, रोहिड़ा, इंटाली, ढूंढिय़ा गांवों से बड़ी तादाद में कावडिय़े शामिल हुए। आयोजन में बजंरग दल, विप्र फाउंडेशन, हिन्दू सनातन मंच, राजस्थान ब्राह्मण महासभा की भागीदारी रही। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। कावडिय़ों ने जगह-जगह पौधरोपण भी किया।
जगह-जगह स्वागत
वाना कीर की चौकी, ढूढिय़ां होते हुए राणेरा पाल पर महादेव मन्दिर पहुंची। मेनार समिति, गीतांजली होटल, भगवती होटल, वाना बस स्टैण्ड, वासुदेव होटल, महालक्ष्मी होटल, पण्डित भोजनाल, सीरमोर होटल, श्रीराम होटल, कीर की चौकी चौराहा, ढूढिय़ां पुष्पवर्षा और जलपान से अगवानी की गई।
फतहनगर-सनवाड़ में भी उत्साह

महाकाल कावड़ यात्रा संघ की ओर से रविवार को फतहनगर-सनवाड़ में कावड़ यात्रा निकाली गई। भगवान शिव और हनुमान का रूप धरे कलाकार आकर्षण का केन्द्र बने रहे। यात्रा दोपहर एक बजे सनवाड़ स्थित बिलासी कुड़ी से शुरू हुई, जो गणेश मंदिर, सदर बाजार, रावला चौक, हाइवे सर्कल होते हुए फतहनगर पहुंची। फतहनगर में नया बाजार, चंगेड़ी रोड, पुराना बाजार से होती हुई, प्रताप चौराहा स्थित सेतुबन्ध रामेश्वर मंदिर पहुंची। भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो