script

video : उदयपुर के इन गांवोंं व कस्‍बोंं में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के उल्लास में रंगे विद्यार्थी

locationउदयपुरPublished: Jan 22, 2019 04:15:18 pm

Submitted by:

madhulika singh

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विभिन्न तैयारियों में विद्यार्थी बड़े उत्साह से ले रहे हे भाग

international women's day

international women’s day

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर.वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं कस्बों में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं तैयारियों के उल्लास में रंगे हुए हैं। गणतंत्र दिवस पर उपखंड स्तरीय समारोह के आयोजन को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वल्लभनगर में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैंं। विद्यालय के छात्र-छात्राएं समारोह के लिए पीटी, परेड, स्काउट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों में बड़े उत्साह के साथ में भाग ले रहे हैैं।
वल्लभनगर विद्यालय में आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय समारोह में विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन व सराहनीय कार्य करने पर विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर वेद प्रिया विद्यापीठ भटेवर में छात्र-छात्राओं को समारोह के लिए पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है। विद्यालय के संस्थाप्रधान जगन्नाथ नागदा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं को शारीरिक शिक्षक के नेतृत्व में पीटी, परेड, स्काउट, कविता, नाटक, एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां करवाई जा रही है। इधर लवकुश बाल मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में संस्था प्रधान दिलीप आमेटा के नेतृत्व में समारोह को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। वहीं पवन पुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय व यूनीक एकेडमी में भी समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर बना हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो