उदयपुर में गणतंत्र दिवस पर सब पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, संभागीय आयुक्त ने फहराया तिरंगा, आयोजनों की रही धूम
लोकतंत्र के इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने किया ध्वजारोहण

उदयपुर . संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। लोकतंत्र के इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह में मौजूद जनसमूह को शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान हुआ और मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। होगा। पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुभाष चन्द शर्मा ने राज्यपाल का संदेश पठन किया।
समारोह में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, गिर्वा के उपखण्ड अधिकारी कमर चौधरी, मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर एवं आईपीएस मथारू, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेमशंकर श्रीमाली, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह, महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विनय जोशी, समाजसेवी कैलाश मानव सहित सेना एवं प्रशासनिक तबके के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानी ललित मोहन शर्मा एवं दिवंगत स्वाधीनता सेनानियों के मौजूद परिजनों का शॉल व श्रीफल से अभिनंदन किया। समारोह का प्रभावी संयोजन राजेन्द्र सेन एवं सीमा चम्पावत ने किया। वहीं समाजसेवा, सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न उपलब्धियों के लिये 81 विशिष्ट व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
READ MORE : video : उदयपुर में आधे दिन के जनता कफ़र्यू के कारण इस विभाग को हुआ लाखों का नुकसान
आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन
समारोह में मूक-बघिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन में हैरतंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। वहीं आलोक संस्थान के नन्हें छात्र-छात्राओं की देश प्रेम की धुनों पर कन्या बचाओ, संस्कृति बचाओ के संदेश पर आधारित व्यायाम प्रस्तुति भी सराहनीय रही। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों एवं संस्थानों की ओर की सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं जिले में विभिन्न विकास पर आधारित आठ विकासपरक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें आपदा प्रबंधन का जीवन्त प्रदर्शन करने वाली स्काउट-गाइड की आकर्षक झांकी प्रथम स्थान पर रही। वहीं कृषि उपज मण्डी समिति की झांकी द्वितीय एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही। विजेता झांकियों के लिए उनके प्रभारी अघिकारियों को संभागीय आयुक्त आवास पर एट-हॉम कार्यक्रम में प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ये रहे परिणाम
आयोजन के दौरान विभिन्न 18 टुकडियों द्वारा किये गये मार्च पास्ट में चन्द्रकान्ता गर्ग के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर डिविजन आर्मी (गर्ल्स) की टुकडी प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर कम्पनी कमाण्डर राकेश कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ तथा विदेही राणावत के नेतृत्व वाली हिन्दुस्तान गाइड (गर्ल्स) की टुकडी तृतीय स्थान पर रही।

अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज