scriptRepublic Day Special : राजपथ पर दिखा राजस्‍थान का गौरव और बलिदान | Republican Day of India, Republican Day Celebration In udaipur | Patrika News

Republic Day Special : राजपथ पर दिखा राजस्‍थान का गौरव और बलिदान

locationउदयपुरPublished: Jan 26, 2022 07:39:07 pm

Submitted by:

madhulika singh

Republican Day of India शहर के चार चित्रकारों के बनाए स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के चित्र भी शामिल, राजस्‍थान के 75 कलाकारों ने उकेरी तस्‍वीरें

hadi_rani_painting.jpg
उदयपुर. नई दिल्ली में आयोजित Republican Day of India समारोह के दौरान इस बार देश के स्वाधीनता सेनानियों, वीर शहीदों व वीरांगनाओं को लंबे कैनवास पर बने चित्रों के माध्यम से आदरांजलि दी । इसके लिए देश भर के वरिष्ठ चित्रकार व कलाकारों ने पेंटिंग्स तैयार की है। ये पेंटिंग करीब 1450 मीटर लंबे व 15 फीट ऊंचे कैनवास पर पचास से ज्यादा छोटे-छोटे हिस्सों में विभक्त है। इसमें उदयपुर शहर के चार कलाकार डॉ. संदीप मेघवाल, पुष्कर लोहार, डॉ. निर्मल यादव, दुर्षित भास्कर ने मेवाड़ व वागड़ के स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र उकेरे हैं। इनमें मुख्य तौर पर प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप, विजय स्तंभ, हाड़ी रानी, गोविंद गुरु आदि का चित्रण किया गया है। इसका उद्घाटन गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को Rajpath Delhi पर हुुआ।
डॉ. मेघवाल ने बताया कि देश भर के विभिन्न राज्यों से तकरीबन 500 चित्रकारों व कई विश्वविद्यालयों के कलाकारों ने एकत्र होकर कैनवास पर एक साथ मिलकर अपनी कला के रंग बिखेरे हैं। पेंटिंग का कार्य उन्होंने चित्कारा यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में 25 दिसंबर 2021 से शुरू किया था जो 2 जनवरी 2022 को पूरा हुआ। करीब 9 दिन का समय लगा। इसमें राजस्थान के 53 कलाकार शामिल हैं। कला कुंभ का ये कार्यक्रम संस्‍कृत‍ि मंत्रालय, राष्‍ट्रीय आधुनिक संग्रहालय नई दिल्‍ली के तत्‍वावधान में आयोजित किया गया। इसके तहत 1450 मीटर लंबी इस कलाकृृति‍ को राष्‍ट्र्रपति व प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण करवाया गया। ये कलाकत‍ि कलाकारों के लिए यादगार अनुभव रहा है। इसमें राजस्‍थान के कलाकारों ने चित्‍तौड़ , जंतर मंतर, तनोट माता मंदिर, वीर जयमल, कल्‍ला राठौड़ आदि को उकेरा है।
rajasthan_artist_group.jpg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x87c10m

ट्रेंडिंग वीडियो