script‘आरक्षण हमारा संवेधानिक मौलिक अधिकार | 'Reservation is our statutory fundamental right | Patrika News

‘आरक्षण हमारा संवेधानिक मौलिक अधिकार

locationउदयपुरPublished: Feb 24, 2020 11:34:03 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– भीम आर्मी एवं बहुजन संगठनों का भारत बंद

'आरक्षण हमारा संवेधानिक मौलिक अधिकार

‘आरक्षण हमारा संवेधानिक मौलिक अधिकार

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. भारत के संविधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दलित, शोषित, वंचित आदिवासी पिछड़ों को मुख्यधारा में लाने के लिए नौकरियों और पदोन्नति में प्रतिनिधित्व दिया है, जो आज की भाषा मे आरक्षण है। यह बात उदयपुर बन्द के दौरान डॉ. अम्बेडकर सर्कल पर डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जिला उदयपुर के महासचिव, भीम आर्मी के संरक्षक पीआर सालवी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आरक्षण हमारा संवैधानिक मौलिक अधिकार है जिसे कोई छीन नहीं सकता। सालवी ने कहा कि आरक्षण को लेकर बार-बार सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण विरोधियों एवं संगठनों द्वारा याचिका लगाकर आरक्षित वर्ग के हक अधिकार को छीना जा रहा है, जो उचित नहीं है। ऐसी याचिकाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करें। भीम आर्मी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाला मेघवाल ने कहा आरक्षण से छेड़छाड़ एवं एनआरसी, सीएए, एनपीआर को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं। महामंत्री कन्हैयालाल डामोर ने भी विचार व्यक्त किए। रविवार को भीम आमी की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया था, इसे विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया गया हैं। विभिन्न मांगों को लेकर संगठन की ओर से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई। रैली कलक्ट्रेट पहुंची यहां राष्ट्रपति के नाम एडीएम सिटी संजयकुमार को ज्ञापन दिया।
……………………..

छुट्टी के दिन भी जारी रहा धरना

उदयपुर. जनजाति शोध परिषद द्वारा टीआरआई में धरना- प्रदर्शन छुट्टी के बावजूद रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा। शोध परिषद के विकास मीणा, वासुदेव चरपोटा, ललित कुमार, डॉ. मानसिंह निनामा की अगुवाई में पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा से मिले। उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया। आदिवासी संघ के जिला अध्यक्ष नारायण लाल मीणा ने बताया कि शोधार्थियों की मांग वाजिब हैं। समर्थन में चेतन मीणा, सुरेंद्र मीणा, गणेश मीणा, जगदीश खराड़ी, यशवंत कटारा मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो