इन लोगों ने लिया जागरूकता का जिम्मा: पौधरोपण के लिए उठे हाथ
उदयपुर शहर में विभिन्न संगठनों ने निभाई हिस्सेदारी

उदयपुर. मानसून की दस्तक के साथ ही शहर के पर्यावरण प्रेमियों एवं संगठनों की ओर से पौधरोपण को लेकर उत्साह बना हुआ है। संगठन और उनके नुमाइंदे पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास में जुट गए हैं। इस कड़ी में रोटरी क्लब वसुधा सहस्त्र बाहु नारी शक्ति व परमार्थ मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में गोकुलेश्वर महादेव मंदिर परिसर, गोकुल नगर सेक्टर ९ में २५१ पौधे रोपे। अध्यक्ष सुरभि धींग, शक्ति अध्यक्ष धारावती सुहालका, ट्रस्ट अध्यक्ष जया कुचरू एवं अन्य मौजूद थीं। इस मौके पर संगठन प्रतिनिधियों की ओर से स्कूली विद्यार्थियों के बीच पौधरोपण अभियान २०१९ का आगाज हुआ।
मोक्षधाम में प्रयास
इधर, रोटरी क्लब मीरा के तत्वावधान में हिरण मगरी सेक्टर १४ स्थित मोक्षधाम में पौधरोपण किया। जवाहर जैन स्कूल में 50पौधों का वितरण किया। अध्यक्ष हर्षा कुमावत ने विद्यार्थियों को पौधों की कि़स्म और उनके उपयोग बताए। रेखा सोनी, कविता बलदवा, प्रवीणा माथुर, अरुना परियानी एवं अन्य मौजूद थीं। इधर, मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर व लेकसिटी शाखा के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत शाखा अध्यक्ष राजश्री वर्मा, शाखा अध्यक्ष सौरभ जैन एवं अन्य ने लोगों के बीच ३६० पौधों का वितरण किया।
तय की पौधों की सुरक्षा
इनरव्हील क्लब उदयपुर ने इस्कॉन मंदिर परिसर में विभिन्न किस्मों के 5 सौ पौधों का रोपण हुआ। वहीं उनकी सुरक्षा को लेकर ट्री गार्ड भी लगाए गए। क्लब अध्यक्ष रेखा भाणावत, सचिव सुन्दरी छतवानी एवं मंजू बार्दिया एवं अन्य मौजूद थीं।
पर्यावरण शुद्धि के लिए पौधरोपण
इधर, आचार्य महाप्रज्ञ के 100वें जन्म दिवस के मौके पर मंडप तहसील मावली गांव के निजी खेत पर फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण शुद्धिकरण के प्रयास किए गए। अणुव्रत समिति अध्यक्ष गणेश डागलिया के नेतृत्व मे केएस नलवाया, मोतीसिंह खमेसरा, डाडमचंद्र डाडम, मानसिंह पानगडिय़ा एवं अन्य मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज