मंदिर दर्शन कर लौटती बुजुर्ग महिला की खींची नथ
बाइक सवार दो युवाओं ने दिनदहाड़े की वारदात

उदयपुर/ भटेवर. डबोक थाना क्षेत्र के टूस डांगीयान में बाइक सवार दो अज्ञात उचक्कों ने मंदिर से दर्शन कर लौट रही महिला की नाक से नथ खींच ली। आरोपियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। घटना में वृद्धा के नाक, चेहरे व हाथ-पैर में चोटें आई हैं। पीडि़ता की ओर से मामले में डबोक थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई। हुआ यूं कि क्षेत्र निवासी देऊ बाई डांगी (65) गांव के भैरवजी बावजी मंदिर से दर्शनकर घर पर लौट रही थी। तभी दो बाइक सवार युवाओं ने मौका पाकर उसका मुंह दबा दिया और नाक की 15 ग्राम वजनी सोने की नथ खींच ली। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले, जबकि घबराहट में वृद्धा जमीन पर गिर गई। महिला के शोर मचाने पर परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब उसने आपबीती बताई। ग्रामीणों का आरोप है कि टूस डांगीयान व मंदेसर गांव में इस तरह की ये सातवीं वारदात है। इससे पहले भी उचक्कों ने स्कूल के समीप वारदात को अंजाम दिया था। ग्रामीणों ने क्षेत्र में महिलाओं की असुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज