scriptRTI लगाने का मकसद सही हो, बेवजह की सूचनाएं मांग कर समय खराब करना ठीक नहीं : मुख्य सूचना आयुक्त | Right to Information RTI, rajasthan suchna aayog, Db Gupta, udaipur | Patrika News

RTI लगाने का मकसद सही हो, बेवजह की सूचनाएं मांग कर समय खराब करना ठीक नहीं : मुख्य सूचना आयुक्त

locationउदयपुरPublished: Aug 07, 2022 11:51:24 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

गुप्ता बोले, आयोग में अब RTI ऑनलाइन अपील भी घर बैठे कर सकते

RTI लगाने का मकसद सही हो, बेवजह की सूचनाएं मांग कर समय खराब करना ठीक नहीं : मुख्य सूचना आयुक्त

RTI लगाने का मकसद सही हो, बेवजह की सूचनाएं मांग कर समय खराब करना ठीक नहीं : मुख्य सूचना आयुक्त

राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त डी.बी. गुप्ता ने कहा कि सूचना के अधिकार (आरटीआइ) Right to Information RTI कानून के जरिए सूचनाएं लेने के लिए मकसद सही हो और बेवजह सूचनाएं मांग कर समय खराब नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजों में सुधार होगा तो सूचना देने वाली सरकारी दफ्तरों से लेकर आयोग पर भी काम का दबाव कम होगा और अच्छे से काम होगा।
गुप्ता Udaipur में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि rajasthan suchna aayog में आने वाली अपीलों में कई ऐसे मामले होते है जिनमें बेवजह की बरसों पुरानी सूचनाएं मांग ली जाती है जो सवाल-जवाब के रूप में होती है जबकि प्रावधान है कि पत्रावली मांगी जाए। उन्होंने माना कि कुछ लोग आरटीआइ का दुरुपयोग करते, ऐसी चीजे हमारी अपील की सुनवाई के दौरान फीडबैक में सामने आती है। गुप्ता ने कहा कि लोक सूचना अधिकारी भी अच्छे से काम करते हुए समय पर सूचनाएं दे देने लगे तो बहुत कुछ सुधार हो जाएगा। इसके अलावा विभागों को सामान्य सूचनाएं अपने पोर्टल पर डालनी चाहित ताकि इससे भी लोगों को अनावश्यक आरटीआइ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सूचना आयोग में बहुत कुछ बदल रहे

उन्होंने कहा कि आयोग में नित नए नवाचार किए जा रहे है और अब सूचना आयोग में अपील भी ऑनलाइन घर बैठे की जा सकती है। इसके लागू होने के बाद अपीलों की संख्या बढ़ गई है। अब फैसले व नोटिस भी स्पीड पोस्ट से भेजना शुरू कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो