scriptRNT: The contract company defies the decisions of RMRS | आरएनटी : आरएमआरएस के फैसलों को ठेका कम्पनी का ठेंगा | Patrika News

आरएनटी : आरएमआरएस के फैसलों को ठेका कम्पनी का ठेंगा

locationउदयपुरPublished: Jun 08, 2023 08:23:59 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

- निशुल्क पार्किंग व नो व्हिकल जोन का निर्णय निकला शगूफा

- पूरा हॉस्पिटल बना दिया पार्किंग, ना तय स्थान ना तय सिस्टम

निशुल्क पार्किंग व नो व्हिकल जोन का निर्णय निकला शगूफा
निशुल्क पार्किंग व नो व्हिकल जोन का निर्णय निकला शगूफा

बंद कमरे में उच्चाधिकारियों के बीच हुए निर्णय कैसे दफ्तर दाखिल होते हैं इसकी बानगी आरएनटी मेडिकल कॉलेज में देखी जा सकती है। यहां कुछ दिनों पहले हुई आरएमआरएस की बैठक में तय किया गया था कि जल्द ही पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से निशुल्क कर दी जाएगी, तो इमरजेंसी वाली सड़क को नॉ पार्किंग व नॉ व्हिकल जोन बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा हो ना सका।हालात ये है कि अभी आरएनटी के अन्तर्गत आने वाले सभी हॉस्पिटल यानी कमोबेश पूरा परिसर ही पार्किंग स्थल में बदल चुका है। जो जहां चाहे वहां गाड़ी खड़ी करे, रोकने वाला कोई नहीं। इतना ही नहीं आने-जाने वाले मुख्य प्रवेश व निकासी द्वार के बीचों बीच तक वाहन खडे़ करने से भी किसी को गुरेज नहीं है। पार्किंग ठेका संभाल रहे ठेकेदार के कार्मिक मनमर्जी से कहीं भी वाहन खडे़ करवा रहे हैं, तो आम लोगों से मनमाने दाम तक वसूल रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.