-------------------- इनके साथ जल्द ही टायअप राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन सहित ब्रिटेन बेस भारतीय मूल के चिकित्सकों के संगठन से भी संपर्क किया गया है, जल्द ही इनसे टायअप हो सकेगा। टायअप होने के साथ ही ये बडे़ व ख्यात चिकित्सक यहां आकर मरीजों का उपचार करेंगे, ऐसे में मरीजों को नि:शुल्क विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ मिलेगा।
-------------- फिलहाल ये हो रही जांचआरएनटी के न्यूरोलॉजी में फिलहाल ब्रेन की सबट्रेक्शन एंजियोग्राफी हो रही है, इसमें नसे फूली होने, ब्लॉक होने व दबने की जानकारी सामने आ जाती है, लेकिन इसका उपचार फिलहाय यहां नहीं हो रहा है। यह डीएसए डिजिटल मशीन से संभव हुआ है। जैसे ही एमओयू हो जाते हैं तो आरएनटी में हर 15 दिन से लेकर 1 माह के बीच कैंप आयोजित होगा।
------- करीब 70 नी ट्रांसप्लान्ट व हिप रिप्लेसमेंट आरएनटी संबंद्ध ऑथोZपेडिक वार्ड मे 70 नी ट्रांसप्लान्ट व हिप रिप्लेसमेंट हो चुके हैं। प्राइवेट हॉस्पिटलों में भारी खर्च के बीच होने वाले ऑपरेशन यहां पूरी तरह नि:शुल्क हो रहे हैं। साथ ही 35 ऑथोZस्कॉपी हो चुकी है।
---------- ये मरीजों के लिए वरदान से कम नहींये मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है, क्योंकि दुनिया के बडे़ डॉक्टर कोने कोने से आरएनटी में पहुंचकर मरीजों का उपचार करेंगे, ऐसे में मरीजों को नि:शुल्क सर्जरी व उपचार मिलेगा। हमने एमओयू करने की पूरी तैयारी कर ली है।