script

हाइवे पर हादसा देख रहे युवक के वाहन की चपेट में आने से मौत

locationउदयपुरPublished: Oct 28, 2020 01:49:49 am

मदारड़ा के समीप मंगलवार को दोहरा हादसा

हाइवे पर हादसा देख रहे युवक के वाहन की चपेट में आने से मौत

हाइवे पर हादसा देख रहे युवक के वाहन की चपेट में आने से मौत

गोगुंदा. क्षेत्र के मदारड़ा के समीप मंगलवार को हाइवे पर हुए कार हादसे को देख रहे दो युवको को पीछे से आई एक कार ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को गोगुंदा मोचर्री मे रखवाया। घायल को उदयपुर रेफर किया। थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि मदारडा गांव के पास सड़क पर ऑयल गिरने से उदयपुर की ओर से आ रही कार फिसल कर गड्ढे़ में जा गिरी। इस हादसे के बाद मौके पर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। हादसे के बाद गड्ढे़ मे गिरी कार को देख रहे थे तभी उदयपुर की ओर से आई कार उसी स्थान पर ऑयल की वजह अनियंत्रित हो गई और सायरा क्षेत्र के वाटो का गुढा निवासी सुमेरसिंह पुत्र प्रेमसिंह व मदारडा निवासी पप्पु गमेती को चपेट मे ले लिया। कार की टक्कर से सुमेरसिंह की मौत हो गई। वही पप्पु घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
गींगला/जगत. कुराबड़ थाना क्षेत्र के वनकड़ा के एक खेत के कुएं से किसान युवक का शव निकाला गया। हेड कांस्टेबल उम्मेदाराम ने बताया कि वनकड़ा निवासी मोगा (35) पुत्र धूला मीणा सोमवार को अपने घर के समीप खेत पर घास काटने गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गांव एवं आस-पास के क्षेत्र सहित रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं लगा। इस पर परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह खेत पर स्थित पानी से भरे कुएं में गिरने की आशंका पर बलाई डाल तलाश शुरू की। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक का शव दोपहर तक बाहर निकाला गया। कुराबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक के भाई नाथू मीणा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया। शव कुराबड़ सीएचसी पहुंचाया। बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। युवक पानी पीने के लिए कुएं पर गया था, जहां डूबने से मौत की आशंका जताई है।

ट्रेंडिंग वीडियो