डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में पेड़ के सहारे टिकी कार धूं-धूं कर जली, एक की मौत, देखे वीडियो...
उदयपुरPublished: Apr 04, 2022 01:13:38 pm
सायरा-रणकपुर रोड पर खाई में गिरी कार में लगी आग में जिंदा जले मेहरानगढ़ दुर्ग के निदेशक


road accident
गोगुंदा (उदयपुर). सायरा-रणकपुर रोड पर झालो की छतरी के निकट सोमवार सवेरे एक कार अचानक खाई में गिर गई जिससे उसमे आग लगने से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान जोधपुर मेहरानगढ़ म्यूजियम के निदेशक करणी सिंह जसोल karan singh jasol के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को सायरा मोर्चरी में रखवाया है ।