मृतक व घायल एक ही गांव के रिश्तेदार बताए जा रहे है जो कालीवास में सगाई दस्तूर कार्यक्रम कर वापस खरपीणा गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सहित आला अधिकारी व ग्रामीण घटनास्थल तथा अस्पताल पहुंच गए। अपनों के शव व घायलों के देखकर उनकी रुलाई फूट पड़ी।
हादसा बुधवार रात करीब 8 बजे हुआ। कालीवास से सगाई कार्यक्रम कर एक ही गांव के सभी लोग पिकअप में सवार होकर खरपीणा गांव लौट रहे थे। नांदेश्वर तालाब के निकट चालक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और पिक-अप अनियंत्रित होकर 8-10 फीट खाई में जा गिरी। हादसे में पांच की मौत हो गई।

नाई थानाधिकारी सीआई शब्बीर हुसैन ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मय जाप्ते मौके पर पहुंच गए। मौके पर अंधेरा होने पर वाहनों की लाइटों के सहारे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी मृतकों व घायलों को मशक्कत कर बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।

उदयपुर में उदयपुर-झाडोल मार्ग पर हुए हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 13, 2022