उदयपुर

यहां 5 माह में उधडऩे लगी 10 करोड़ की रोड, सोशल मीडिया पर निकाले लोगों ने गुबार

अधिकारी बोले- करवाएंगे दुरुस्त

उदयपुरSep 09, 2017 / 06:33 pm

 सलूंबर. कस्बे से गुजर रहे उदयपुर-बांसवाड़ा रोड इसके बनने के पांच महीने में टूटने लगा है। इस काम पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। जगह-जगह से सडक़ उधडऩे के बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उपखंड मुख्यालय पर सांसद व प्रधान के निवास के सामने से गुजर रहे इस स्टेट हाईवे 32 की बदहाली को लेकर कस्बावासियों में आक्रोश है। बताया गया कि सरकार ने केन्द्रीय सडक़ निधि कोष से 10 करोड़ की स्वीकृति जारी की थी, जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के जरिए काम शुरू कराया गया। आधा-आधा किलोमीटर मय पुलिया दो टुकड़ों निर्माण निर्माण इसी साल अप्रेल में पूरा हुआ था। पांचवें ही महीने में जगह-जगह से सडक़ क्षतिग्रस्त होने लगी है। कस्बावासियों ने विभाग से काम की गुणवत्ता जांचने की मांग भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
 

READ MORE: CELEBRITIES IN LAKECITY : भज्जी और कुंबले ने बांटे जिंदगी के अनुभव, देखें तस्‍वीरें


शिकायतों पर राजस्थान पत्रिका ने पड़ताल शुरू की। अधिकारियों से पक्ष जाना ही था कि दूसरी ओर सडक़ का पेचवर्क शुरू करवा दिया गया। अभी करीब एक दर्जन स्थानों पर गड्ढे भरने के साथ डामर डालकर सडक़ सुधारी जा रही है। कस्बावासियों का कहना है कि इतनी अनदेखी भी तब है, जबकि सलूंबर में ही पीडब्ल्यूडी का एक्सईएन ऑफिस भी है। सूचना का अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्य दो टुकड़ों में हुआ था, जिस पर क्रमश: 4.82 करोड़ तथा 4.93 करोड़ रुपए खर्च किए गए। सडक़ के साथ डिवाइडर व पुलिया का निर्माण भी हुआ। फिलहाल डिवाइडर भी टूटने लगा है।
 

 उच्च अधिकारियों से बात कर काम की निष्पक्ष जांच करवाएंगे। जो भी दोषी मिला, उसके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी।
अर्जुनलाल मीणा, सांसद, उदयपुर
ठेकेदार को बता दिया गया है। वह जलदाय विभाग की ओर से हुई खुदाई व पानी के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडक़ को ठीक करवाए। जो भी भुगतान होगा, वह कर दिया जाएगा।
शांतिलाल खटीक, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, सलूंबर

Home / Udaipur / यहां 5 माह में उधडऩे लगी 10 करोड़ की रोड, सोशल मीडिया पर निकाले लोगों ने गुबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.