script300 अग्रदूतों ने सिर पर ‘पहनी सड़क सुरक्षा’ | Road safety campaign | Patrika News

300 अग्रदूतों ने सिर पर ‘पहनी सड़क सुरक्षा’

locationउदयपुरPublished: Jan 18, 2020 10:04:16 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान में बांटे हेलमेट
 

300 अग्रदूतों ने सिर पर 'पहनी सड़क सुरक्षा'

300 अग्रदूतों ने सिर पर ‘पहनी सड़क सुरक्षा’

उदयपुर. राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, परिवहन विभाग, आवास फाउण्डेशन, विधि महाविद्यालय एवं स्टील बर्ड कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम शनिवार को एमएलएसयू के विधि महाविद्यालय सभागार में हुआ।
महाविद्यालय के 300 छात्रों को सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में प्रेरित कर हेलमेट बांटे गए। मुख्य अतिथि डीन प्रो. आनन्द पालीवाल ने प्रशिक्षण के बाद सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को शपथ दिलाते हुए अग्रदूतों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम व विनियमों के लिए विधिक चेतना शिविर आयोजित करने की बात कही। अध्यक्षता प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने करते हुए अग्रदूतों से मेवाड़ के हरावल दस्ते की तरह सड़क दुर्घटना रोकने में अग्रणी कार्य करने को कहा। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।
मुख्य प्रशिक्षक डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के संस्थापक ने सड़क सुरक्षा चक्र, वाहन के नियंत्रण एवं सुरक्षा उपकरण, सड़क उपयोगकर्ताओं के कत्र्तव्य एवं प्राथमिक अधिकार के साथ मोटर वाहन चालन विनिमय-2017 के चालीस नियमों, अपराध एवं शास्तियों के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी। यातायात उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह व सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी विचार रखे। उदयपुर ब्रांच के सी.पी. कुमावत ने कहा कि अभियान में 5000 अग्रदूत सीएसआर के तहत राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के साथ बनाए जा रहे हैं। संरक्षक माणिक आर्य ने स्वागत किया। अग्रदूतों को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र एवं सरल भाषा में लिखी पॉकेट बुक वितरित की गई। संचालन प्रतीक वैष्णव ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो