scriptउदयपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह में हुई ऐसी अनोखी पहल, पढ़कर आप भी करेंगे तारीफ | Road safety week 2018 in udaipur | Patrika News

उदयपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह में हुई ऐसी अनोखी पहल, पढ़कर आप भी करेंगे तारीफ

locationउदयपुरPublished: Apr 30, 2018 04:23:16 pm

Submitted by:

madhulika singh

उदयपुर . एक अनोखा सम्मान समारोह होगा जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को मेडल के बजाय हेलमेट प्रदान किए जाएंगे।

उदयपुर . मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में सोमवार को एक अनोखा सम्मान समारोह होगा जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को मेडल के बजाय हेलमेट प्रदान किए जाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से यह आयोजन 29वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर होगा।
समारोह में यूजी व पीजी में अच्छे अंक पाने वाले विद्यार्थियों के साथ ही फोटो, स्लॉगन व भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी दौरान सडक़ सुरक्षा पर कार्यशाला, सांस्कृतिक संध्या, कविता पाठ, व्याख्यान होंगे व युवा नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। सम्मानित होने वालों की कुल संख्या 350 है। आयोजन में विभिन्न महाविद्यालयों, नर्सिंग महाविद्यालय एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं के 1000 से अधिक युवा हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, सांसद अर्जुनलाल मीणा, कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद, सुविवि कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा, यूआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली आदि मौजूद रहेंगे।


सडक़ सुरक्षा पर काव्य गोष्ठी
नगर निगम के प. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में परिवहन विभाग के तत्वावधान में रविवार को सडक़ सुरक्षा विषयक काव्य गोष्ठी हुई। इसमें इकबाल हुसैन, डॉ मधु अग्रवाल, डॉ इशहाक फु रकत, आशा पाण्डे ओझा, लालदास, पुष्कर गुप्तेश्वर, विलास पठान, सुल्तान भारती एवं आईना उदयपुरी ने प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल मीणा, निर्माण समिति अध्यक्ष पारस सिघंवी मौजूद रहे।
READ MORE: गूगल सम्मेलन में हिस्सा लेंगे लेकसिटी के अक्षय
उदयपुर. केलिफोर्निया में 8 से 10 मई तह होने वाले गूगल के सम्मलेन ‘आइओ 2018’ में लेकसिटी के अक्षय नंदवाना भी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के लिए गुगल ने भारत से पांच छात्रों का चयन किया है, इनमें अक्षय भी शामिल है। अक्षय उदयपुर स्थित टेक्नो इंडिया एनजेआर के कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के छात्र हैं। सम्मेलन में गूगल अपने नए प्रॉडक्ट्स एवं तकनीकी का प्रदर्शन करेगा। सम्मेलन में विश्वभर से 5 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। सम्मेलन में हिस्सा लेने अक्षय छह मई को अ म री का के लि ए र वा ना होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो