scriptरोडवेज बस 26 दिन से बन्द | roadways bus | Patrika News

रोडवेज बस 26 दिन से बन्द

locationउदयपुरPublished: Aug 21, 2019 02:02:37 am

Submitted by:

surendra rao

(shortage of roadways bus)
एक दिन छोड़ कर एक दिन पहुंच रही रोटेशन वाली बसउदयपुर-थोबावाड़ा वाया झाड़ोल बस का मामलाझाड़ोल रुट पर रोडवेज बसों की कमी

roadways-bus

रोडवेज बस 26 दिन से बन्द

उदयपुर. झाड़ोल. उदयपुर से थोबावाड़ा वाया झाड़ोल रोडवेज बस (roadways bus)२5 दिन पूर्व रणघाटी में क्षतिग्रस्त होने के बाद डिपो की ओर से दूसरी बस नहीं लगाए जाने से ग्रामीणों को परेशानी (problem) हो रही है। एक दिन छोड़ कर एक दिन (ulternate)बस संचालित हो रही है। गौरतलब है कि झाड़ोल से खेरवाड़ा वाया झाड़ोल व झाड़ोल से थोबावाड़ा वाया झाड़ोल दो बसें रोटेशन(rotation) से चलती है। एक दिन उदयपुर से खेरवाड़ा वाया झाड़ोल उदयपुर से प्रात: ११ बजे उदयपुर से निकलती है, जो शाम ५ बजे झाड़ोल फलासिया, बावलवाड़ा होकर खेरवाड़ा जाती है व रात्रि ठहराव कर सुबह खेरवाड़ा से पुन: रवाना होकर २ बजे उदयपुर पहुंचती है, वहां से पुन: ४ बजे उदयपुुर से थोबावाड़ा वाया झाड़ोल के लिए निकलती है। दो बसे रोटेशन से लगा रखी है। एक बस नहीं होने से एक दिन खेरवाड़ा तो एक दिन थोबावाड़ा संचालित नहीं होने से ग्रामीणों व यात्रियों को परेशानी होती है।
जल्द करेंगे शुरू
अभी बसों की अभी कमी है। ३-४ दिन में बस सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
महेश उपाध्याय
मुख्य प्रबंधक, उदयपुर आगार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो