अपनों के बीच महका गुलाब, आत्मीयता से मिले कटारिया
उदयपुरPublished: Feb 20, 2023 10:29:39 pm
अपनों के बीच महका गुलाब, आत्मीयता से मिले कटारिया
मोहम्मद इलियास/उदयपुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया असम के राज्यपाल मनोनीत होने के बाद जब अपनों के बीच पहुंचे तो माहौल सौहार्द भरा हो गया। उनके अभिनंदन के लिए हर कोई व्यक्ति लालायित दिखा। कटारिया ने भी छोटे से कार्यकर्ता से लेकर बड़े बुजुर्ग तक का सम्मान करते हुए पूरी आत्मीयता दिखाई और कहा कि उदयपुर की जनता ने असीम प्रेम देते हुए उन्हें आठ बार विधायक और एक बार सांसद बनाया है, मैं जनता की सेवा करके कर्जा चुकाना चाहता हूं। इस दौरान कटारिया की आंखें भर आई।