script

कोविड प्रबन्धन में लगे अधिकारियों व कार्मिकों को सुरक्षा का टीका सबसे पहले

locationउदयपुरPublished: May 10, 2021 07:54:41 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– प्राथमिकता से लगेंगे टीके, सरकार को मिली कम डोज- सरकार ने जारी किए निर्देश
– सूची बनाकर भेजी कि ऐसे लगाए टीके

coronacase2.jpg

प्राथमिकता से लगेंगे टीके, सरकार को मिली कम डोज

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण में अब सबसे पहले कोविड प्रबन्धन कार्य कर रहे विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को टीके लगेंगे। सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। साथ ही सभी जिलों के सीएमएचओ व आरसीएचओ को एक-एक सूची भेजकर निर्देशित किया है कि इसके आधार पर ही प्राथमिकता तय कर टीका लगाया जाए।
—–
ये है सूची

– कोविड प्रबन्धन में कार्य कर रहे विभिन्न विभागीय अधिकारी व कार्मिक
– डीओआईटी के कार्मिक

– विद्युत निगम के अधिकारी व कर्मचारी
– जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी
– परिवहन विभाग, राजस्व अर्जन वाले विभाग, वाणिज्यिक कर, खनन व पेट्रोलियम, पंजीयन व मुद्रांक विभाग व वित्त विभाग के कार्मिक
– मीडियाकर्मी व हॉकर्स

– राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के चालक, परिचालक व अन्य अधिकारी कर्मचारी
– निर्वाचित जनप्रतिनिधि
– वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी
– पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी

– बैंक कार्मिक
– रेलवे के फ्रंटलाइन कार्मिक

– एयरपोर्ट के फ्रंटलाइन कार्मिक
– इंडस्ट्रीयल वर्कर, ऑक्सीजन सप्लायर्स -ट्रक ड्राइवर, प्लान्ट पर कार्यरत कार्मिक
– उचित मूल्य की दुकानों के राशन डीलर
– ई-मित्र कियोस्क संचालक, इन्दिरा रसोई योजना के कार्मिक, स्ट्रीट वेंडर, किराणा दुकानदार, आटा चक्की वाले, सब्जी बेचने वाले, डेयरी बूथ संचालक, मंडियों में कार्य करने वाले व्यापारी व अन्य व्यक्ति इसमें शामिल हैं।
—–
ये भी तब जब पर्याप्त मात्रा में हो वैक्सीन

चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने आदेश में कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को टीके इसी प्राथमिकता के आधार पर लगाए जाएं, वह भी तब जब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी का टीकाकरण नि:शुल्क होगा। सीरम इंस्टीट्यूट से पहल बार 3 लाख वैक्सीजन डोज ही मिली है। ऐसी स्थिति में आमजन समुदाय के साथ-साथ जरूरी सेवाओं से जुड़े विभागों के कार्य स्थल, कफ्र्यूक्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों व कोविड नियंत्रण में कार्य कर रहे विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों में कोविड संक्रमण को देखते हुए यह टीकाकरण किया जाएगा।
—-
इन 12 जिलों पर फोकस
जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, कोटा, पाली, धौलपुर, सीकर, भीलवाड़ा व बीकानेर को लिया गया है।

—–
वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए टीकाकरण

सरकार ने आदेश जारी किए है। अब वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए टीकाकरण किया जाएगा। सूची के अनसार कार्मिकों की स्थानीय सूची हम तैयार कर रहे हैं।
डॉ. अशोक आदित्य, आरसीएचओ, उदयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो