scriptइन खूबसूरत पेंटिंग्स में झलकेगा सहेलियों की बाड़ी का इतिहास, देखें तस्‍वीरें | Patrika News
उदयपुर

इन खूबसूरत पेंटिंग्स में झलकेगा सहेलियों की बाड़ी का इतिहास, देखें तस्‍वीरें

12 Photos
6 years ago
1/12

एसआइइआरटी की ओर से संचालित विज्ञान केंद्र में अब कलांगन आर्ट गैलरी बनाई गई है।

2/12

निदेशक दिनेश कोठारी ने बताया कि इस कलांगन गैलेरी में आगामी दिनों में पर्यटक सहेलियों की बाड़ी के इतिहास को चित्रकारी के जरिये समझ सकेंगे।

3/12

उन्हें टेराकोटा दीर्घा व सहेलियों की बाड़ी पर लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।

4/12

दीर्घा में लगाई गई पेंटिग्स को चित्रकारों ने अपनी कल्पना के आधार पर केनवास, पेपर व कपड़े पर उतारा है।

5/12

कलांगन में 3 गुणा 4 फीट की कुल 44 पेंटिंग लगाई गई है। इसमें मेवाड़ की पारम्परिक लघु चित्र शैली, नाथद्वारा की चित्रशैली व फड शैली, मॉडर्न आर्ट की पेंटिंग लगाई गई है

6/12

चित्रकारों ने सहेलियों की बाड़ी में राजाओं के च‍ित्रख्‍ रानी व उनकी सहेलियों की बाड़ी में रस्सी कूदते, सितौलिया खेलते, नृत्य करते, फव्वारों में नहाते आदि कई दृश्यों को उकेरा है।

7/12

ये पेंटिंग्स एसआइइआरटी के प्रशिक्षण शिविर में कला शिक्षकों ने बनाई है, वहीं इसमे कुछ मॉडर्न आर्ट भी लगाई गई हैं।

8/12

साथ ही एक बर्ड गैलेरी भी बनाई गई है जिसमें वे विभिन्न पक्षियों के बारे में जान सकेंगे।

9/12

ये बर्ड गैलेरी भी यहां का आकर्षण है।

10/12

इसमें पक्षियों की आवाज भी सुनाई देगी।

11/12

शहर के कई चित्रकारों की पेंटिंग्स भी लगाई है जिसमें मॉडर्न आर्ट में एसआइइआरटी डायरेक्टर कोठारी, प्रो.सुरेश शर्मा, शैल चोयल, नसीम अहमद, प्रो. राम जायसवाल, प्रो.लक्ष्मीलाल व प्रो आर के शर्मा प्रमुख है।

12/12

ये है सहेलि‍यों की बाड़ी स्‍‍िथत कलांगन तो यहां आइएगा जरूर..

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.