ब्रिटेन से उदयपुर लौटे लोगों के घर पहुंच दल ले रहे नमूने
नए स्टे्रन मिलने के बाद वहां से उदयपुर लौटे लोग

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. ब्रिटेन में कोरोना के नए स्टे्रन मिलने के बाद वहां से उदयपुर लौटे लोगों के घरों में अब चिकित्सा दल पहुंचने लगे हैं। दल ऐसे लोगों के नमूने भी ले रहे हैं, जो दिल्ली से आरटी पीसीआर की जांच करवा कर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर घर लौटे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 50 लोग ब्रिटेन से उदयपुर आ चुके हैं।
-------
यहां के है निवासी
रामजी की बाड़ी, सेक्टर तीन, सेक्टर 14 हिरणमगरी, प्रताप कॉलोनी, सेक्टर नौ एक्सटेंशन, प्रतापनगर, गारियवास, करसन गांव, सिसारमा रोड, पानेरी उपवन, चित्रकूट नगर, सहेली नगर, खेरादीवाड़ा, खारोल कॉलोनी, सूर्य किरण अपार्टमेंट, मैन रोड बेदला, भट्ट जी की बारी, नवरतन कॉम्पलेक्स के निवासी है, या यहां का पता दिया गयाह ै।
------
21 से 23 दिसम्बर के बीच आने वाले यात्रियों के लिए
- सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि 21 से 23 दिसम्बर के बीच ब्रिटेन से आने वाले लोगों के आरटी पीसीआर टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं। जो नमूने लिए जा रहे हैं उनके टेस्ट के साथ ही नमूने एनआईवी पुणे भी भेजे जा रहे हैं।
- इन लोगों पर नियमित चिकित्सा दल निगरानी कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज