scriptशहर में हुई 509 लोगों की सेंपलिंग: अब तक 148 मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज | Sampling of 509 people in the city: Discharge on 148 patients from pos | Patrika News

शहर में हुई 509 लोगों की सेंपलिंग: अब तक 148 मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज

locationउदयपुरPublished: May 23, 2020 08:29:10 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– एमबी हॉस्पिटल- कुल कोरोना स्क्रीनिंग ओपीडी 217 रही, तो 162 के नमूने लिए

शहर में हुई 509 लोगों की सेंपलिंग: अब तक 148 मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज

शहर में हुई 509 लोगों की सेंपलिंग: अब तक 148 मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर में गुरुवार को एक ओर जहां नए 13 मामले सामने आए, वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न हिस्सों में 509 लोगों के नमूने लिए गए। एमबी अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि 369 मरीजों में से अब तक 148 मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है।
—-
अब तक सेंपलिंग : शहर स्क्रीनिंग प्रभारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि अब तक गुरुवार को 509 लोगों की सेंपलिंग करवाई गई।
– निगम के टाउन हॉल- 131
– धानमंडी- 100
– मोती चोहटा- 79
– सज्जननगर- 49
– पीआईएमएस उमरड़ा- 44
– कृषि उपज मंडी- 46
– प्रतापनगर- 60
—–
एमबी हॉस्पिटल- कुल कोरोना स्क्रीनिंग ओपीडी 217 रही, तो 162 के नमूने लिए गए, 21 के रिपीट टेस्ट हुए। पॉजिटिव व अन्य श्रेणी के वार्डो में भर्ती 242 की जांच करने पर 131 पॉजिटिव व 111 नेगेटिव रहे। वहीं गुरुवार को भर्ती 28 में से 7 पॉजिटिव और 21 नेगेटिव रहे।
——
उदयपुर जिले में गुरुवार को 13 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकऱ 433 हो गई है। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि इसमें से अधिकांश ऐसे पॉजिटिव मामले हैं, जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर पॉजिटिव हुए हैं, यानी ये क्लॉज कांटेक्ट हैं। कांजी का हाटा 2, दर्शन होस्टल 2, खेरादीवाड़ा 1, जोगिवाड़ा 1 सहित चार बाहर से आए लोगों में भींडर 1, बरवाड़ा गोगुन्दा 1, होली चौक ऋषभदेव 1 और सेक्टर 14 इ ब्लॉक में 1 मरीज मिला है। इसके साथ ही एक अन्य जो मुम्बई से आया वह खेडी जगत, गिर्वा में पॉजिटिव मिला है।
——
शहर में हुई 509 लोगों की सेंपलिंग – उदयपुर. उदयपुर में गुरुवार को एक ओर जहां नए 13 मामले सामने आए, वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न हिस्सों में 509 लोगों के नमूने लिए गए। एमबी अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि 369 मरीजों में से अब तक 148 मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया हैं। जबकि तीन की मौत हो चुकी है।
—-

अब तक सेंपलिंग : शहर स्क्रीनिंग प्रभारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि अब तक गुरुवार को 509 लोगों की सेंपलिंग करवाई गई। – निगम के टाउन हॉल- 131- धानमंडी- 100- मोती चोहटा- 79- सज्जननगर- 49- पीआईएमएस उमरड़ा- 44- कृषि उपज मंडी- 46- प्रतापनगर- 60
—–

एमबी हॉस्पिटल- कुल कोरोना स्क्रीनिंग ओपीडी 217 रही, तो 162 के नमूने लिए गए, 21 के रिपीट टेस्ट हुए। पॉजिटिव व अन्य श्रेणी के वार्डो में भर्ती 242 की जांच करने पर 131 पॉजिटिव व 111 नेगेटिव रहे। वहीं गुरुवार को भर्ती 28 में से 7 पॉजिटिव और 21 नेगेटिव रहे।
——

भर्ती पॉजिटिव मरीजएमबी हॉस्पिटल- 218बेडवास जीबीएच जनरल हॉस्पिटल- 157पेसिफिक उमरड़ा- 75

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो