उदयपुर

सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान

राष्ट्रीय एकता की स्थापना में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता

उदयपुरNov 19, 2019 / 02:22 am

Pankaj

सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान

उदयपुर . जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टूबी विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सीटीई डबोक में सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद सप्ताह का समापन सोमवार को हुआ। अंतिम दिन पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘गांधीजी की 150वीं जयंती के विविध आयामÓ एवं निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘राष्ट्रीय एकता की स्थापना में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शशि चित्तौड़ा ने बताया कि 19 नवंबर को वार्षिक उत्सव नवरंग-2019 का आयोजन महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइस चांसलर कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत करेंगे। मुख्य अतिथि जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं कुलप्रमुख भंवरलाल गुर्जर होंगे। इस अवसर पर वर्ष पर्यंत सहशैक्षिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक वितरित किए जाएंगे। आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल रहा। आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह रहा। इसके साथ आगामी आयोजनों को लेकर तैयारियां की गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.