scriptकोरोना संक्रमित थे मुनि फिर भी अंतिम संस्कार में जुट गई भीड़ | Saubhagya mni kumud | Patrika News

कोरोना संक्रमित थे मुनि फिर भी अंतिम संस्कार में जुट गई भीड़

locationउदयपुरPublished: Sep 30, 2020 02:07:14 am

Submitted by:

Pankaj

भीड़ अधिक होने पर दो घंटे देरी से हुआ अंतिम संस्कार, सौभाग्य मुनि पंचतत्व में विलीन

कोरोना संक्रमित थे मुनि फिर भी अंतिम संस्कार में जुट गई भीड़

कोरोना संक्रमित थे मुनि फिर भी अंतिम संस्कार में जुट गई भीड़

उदयपुर . श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि की पार्थिव देह मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। मुनि के दीक्षा स्थल कडिय़ा गांव में मंगलवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना से देवलोकगमन होने पर गाइडलाइन के अनुसार चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। अनुयायियों की अधिक मौजूदगी की स्थिति में प्रशासन ने भीड़ कम करने पर ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी।
सौभाग्य मुनि का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 1.30 बजे होना तय था, लेकिन मौके पर अनुयायियों की भीड़ अधिक होने की स्थिति में प्रशासन ने लोगों को मौके से हटाने की बात कही। ऐसे में तय समय से करीब दो घंटे देरी से पार्थिव देह कडिय़ा गांव में लाई गई और फिर अंतिम संस्कार हो पाया।
सौभाग्य मुनि के शिष्य कोमल मुनि, दीक्षा स्थल के अध्यक्ष हुक्मी चंद कोठारी, मेवाड़ संघ अध्यक्ष किशन परमार, फतेहनगर पावन धाम प्रमुख प्रकाश सिंघवी, अध्यक्ष मनोहर कोठारी, कडिय़ा दीक्षा स्थल महामंत्री ओम प्रकाश मांडोत, अम्बागुरु शोध संस्थान अध्यक्ष नरेश लोढ़ा, जैन कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओंकार सिरोया, कांतिलाल जैन, किशन बोहरा, हीरालाल नावेडिय़ा, चतर लोढ़ा, प्रकाश पगारिया के अलावा मावली विधायक धर्मनारायण जोशी भी मौजूद थे।
इन्होंने लिया पुण्य लाभ

चिता को मुखाग्नि विजय भाई कोठारी, केसर की रस्म मांगीलाल लोढ़ा, माला कन्हैयालाल कोठारी, समाधि स्थल के मुख्य लाभार्थी अम्बालाल-सुगन सिंघवी ने लिया। शिलान्यास स्तम्भ के लाभार्थी रवि-मोतीलाल सियाल, भंवरलाल बोहरा, दिलीप नाबेड़ा, सोहन सियाल, शिलान्यास के लाभार्थी मानगुरु सेवा संस्थान, मुपत्ती के लाभार्थी प्रकाश मांडोत, रजत कलश लाभार्थी कंचनदेवी-सुगन सिंघवी, अर्थी कंधा लाभार्थी मोतीलाल कोठारी, लक्ष्मीलाल बड़ाला, रोशन बड़ाला, किशन परमार ने लिया।
इन्होंने भेजे शोक संदेश
श्रमण संघीय आचार्य शिव मुनि, युवाचार्य महेंद्र मुनि, प्रवर्तक डॉ. राजेंद्र मुनि, सलाहकार दिनेश मुनि, उपाध्यक्ष रविंद्र मुनि, रमेश मुनि, विशाल मुनि, उत्तर भारत प्रवर्तक सुमन मुनि, नाथद्वारा में विराजित मदन मुनि, मारवाड़ प्रवर्तक सुकन मुनि सहित देशभर से संतों ने शोक जताते हुए संदेश प्रेषित किए।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि

लोखा शाह जैन स्थानक व अशोक नगर श्री संघ ने श्रद्धांजलि दी। संरक्षक ओंकार सिंह सिरोया, अध्यक्ष कांतिलाल जैन, महामंत्री राजेंद्र खोखावत, कोषाध्यक्ष ललित चौधरी, अनिल नाहर, ललित नागौरी, नीलिमा सिरोया, मंजू खोखावत मौजूद थे।
वीरवाल समाज महामंत्री लक्ष्मीनारायण वीरवाल, अध्यक्ष प्रेमचंद वीरवाल, कोषाध्यक्ष हितेश वीरवाल, मार्गदर्शक मंडल दौलतराम दायमा, गोविंदराम वीरवाल, बद्रीलाल वीरवाल, रामप्रसाद वीरवाल, विधि सलाहकार भूपेंद्र कुमार वीरवाल, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल बंसीवाल ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा हुई। मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने मुनि की जीवनी पर प्रकाश डाला। युवा मंच संस्थान अध्यक्ष महेंद्र तलेसरा, महामंत्री सुनील मारु, निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चोर्डिया, भारतीय जैन संघटना अध्यक्ष अभिषेक संचेती, महामंत्री दीपक सिंघवी, जैन जागृति सेंटर अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, महामंत्री हेमेंद्र मेहता, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, महामंत्री सोनल सिंघवी की भागीदारी रही। इधर, अहिंसा विचार मंच और कन्हैयालाल धींग पुरस्कार समिति की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। डॉ. दिलीप धींग विचार व्यक्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो