script

VIDEO: सीवरेज लाइन के लिए उदयपुर की आयड़ नदी में यूआईटी ने शुरू किया ऑपरेशन

locationउदयपुरPublished: Jan 30, 2018 01:34:21 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

सीवरेज लाइन में लिए मार्गाधिकार बनाने में आ रहे अवरोधक हटाए

uit udaipur
उदयपुर . शहर की आयड़ नदी के किनारे से बनाई जाने वाली सीवरेज लाइन को लेकर नगर विकास प्रन्यास उदयपुर ने मंगलवार सुबह नदी किनारे प्रस्तावित सीवरेज के मार्ग अधिकार को ठीक करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। यूआईटी की टीम ने आयड़ नदी में जिस जगह से आरयूडीआईपी के जरिए सीवरेज लाइन बिछाने का काम होना है उसके बीच में आने वाले स्थाई-अस्थाई कब्जे एवं झाड़ियों को साफ करने का काम किया। यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता के नेतृत्व में इस मार्गाधिकार को ठीक करने के लिए जेसीबी एवं अन्य संसाधनों के साथ पूरी टीम पुलिस जाब्ते के साथ कार्रवाई में लगी। टीम ने मार्ग अधिकार में आने वाली सारी रुकावटों को दूर किया। मेहता ने बताया कि बेदला पुलिया से पहले सेवाश्रम तक ये काम किया जाएगा, आगे इस लाइन को मनवाखेड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जायेगा।
READ MORE : उदयपुर के अम्बामाता क्षेत्र में कार्रवाई, जेईएन को दौड़ाने वाले के कब्जे पर चला नगर निगम का बुलडोजर

नगर विकास प्रन्यास ने आयड़ नदी से हटाये अतिक्रमण

उदयपुर नगर विकास प्रन्यास द्वारा आयड़ नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मंगलवार सुबह अभियान की शुरुआत की गई । आरयूआईटीपी प्रोजेक्ट के तहत आयड़ नदी को साफ और सुंदर बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है । इसी को ध्यान में रखते हुए यूआईटी की ने कार्यवाही शुरू की । इसके तहत आयड़ नदी के किनारे के छोर पर लोगों ने पिछले कई समय से अतिक्रमण कर रखा था । जिसको लेकर युआईटी का अतिक्रमण निरोधी दस्ता आज मौके पर पहुंचा और बेदला से लगाकर पुला गांव की पुलिया तक आयड़ नदी को अतिक्रमण मुक्त किया । कार्यवाही के दौरान यूआईटी के सचिव रामनिवास मेहता,तहसीलदार गोवर्धन सिंह झाला सहित यूआईटी के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे । वहीं पुलिस का भारी जाप्ता भी अतिक्रमण की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर तैनात किया गया । आपको बता दें कि आयड़ नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद इसके दोनों छोर पर करीब 18 किलोमीटर लंबी एक सीवर पाइपलाइन डाली जाएगी । जिससे कि आयड़ नदी का गंदा पानी इस पाइप लाइन के माध्यम से निकल जाएगा । इस पाइप लाइन को डालने के बाद आयड़ नदी के स्वरुप में और निखार आएगा । यूआईटी की इस कार्रवाई के बाद जल्द ही दोनों छोर पर सीवर पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो