उदयपुर

गीत-संगीत के साथ मनाया सावन एवं मानसून उत्सव

sawan utsav: रूबेला एवं खसरा बीमारी के प्रति जागरूकता के लिए डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन

उदयपुरJul 27, 2019 / 02:59 am

Manish Kumar Joshi

गीत-संगीत के साथ मनाया सावन एवं मानसून उत्सव

उदयपुर. रोटरी क्लब (rotary club) उदयपुर की ओर से शुक्रवार को रोटरी बजाज भवन में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सावन एवं मानसून उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जहां सदस्यों ने गीतों की प्रस्तुति दी वहीं जादूगर चन्द्रकुमार जैन ने जादुई कला का प्रदर्शन किया।
समारोह में युवा प्रतीक कुमावत की ओर से खसरा एवं रूबेला बीमारी के प्रति बच्चों एवं अभिभावकों में जागरूकता लाने के लिए बनाई गई डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहन भटनागर ने ‘तू इस तरह से मेरी जिदंगी में शामिल है…‘ गीत से की। तत्पश्चात निराली जैन ने ‘जिदंगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात…‘, डॉ.प्रदीप कुमावत ने ‘लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है…‘, जैसे गीतों से सावन की याद दिला दी। समारोह में जादूगर चन्द्रकुमार जैन ने अपनी जादुई कला से विविध प्रकार के जादुई आइटम बताकर सभी का मनोरंजन किया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि श्रावण मास श्रमण संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने महादेव का दूध एवं जल से अभिषेक करने एवं समुद्र में अमृत मंथन के पीछे छिपी कथा से रूबरू करवाकर सदस्यों का ज्ञानवर्धन किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.