scriptआंगनवाड़ी पाठशाला जर्जर, हर पल खतरे का साया | school shabby | Patrika News

आंगनवाड़ी पाठशाला जर्जर, हर पल खतरे का साया

locationउदयपुरPublished: Aug 26, 2019 01:33:11 am

Submitted by:

surendra rao

(children and worker having trouble in sitting)छोटे बच्चों एवं कार्यकर्ता को बैठने में परेशानी

school shabby

आंगनवाड़ी पाठशाला जर्जर, हर पल खतरे का साया

उदयपुर .झाड़ोल. उपखण्ड मुख्यालय पर संचालित अंागनवाड़ी पाठशाला (प्रथम मेला ग्राउण्ड) की हालत दिन ब दिन खराब हो रही है। इससे छोटे बच्चों (children)को परेशानी (face problem)हो रही है। पाठशाला (school)१२ वर्ष पूर्व बनी। उसमें कमरे (room)भी जर्जर हो चुके हैं एवं बरसात (in heavy rain)में कमरो में पानी टपक रहा
(Water dripping) है, जिससे कभी भी हादसा
(Accident)हो सकता है।
कमरे में बैठाना भी खतरे से खाली नहीं है। अंागनवाड़ी बने करीब १२ वर्ष हो गए है लेकिन दो बार छोटी मोटी रिपेयरिंग कराई गई। उसके बाद आज दिन तक कोई कार्य नहीं कराया गया है। बरसात में पानी टपकने से छोटे बच्चों की छुट्टी करनी पड़ रही है। दो दिन से बरसात के कारण आंगनवाड़ी पाठशाला के दस्तावेज भी भीग गए है।
कई बार शिकायत लेकिन हल नहीं
आंगनवाड़ी पाठशाला प्रथम पर कार्यकर्ता विमला पडिहार की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी, ग्राम पंचायत झाड़ोल को कई बार समस्या से अवगत कराया गया लेकिन हल नहीं निकला।
मरम्मत के लिए जारी होगा बजट
आंगनवाड़ी जर्जर होने की मुझे जानकारी नहीं है। शीघ्र ही मरम्मत के लिए बजट जारी किया जाएगा।
पन्नालाल मेघवाल
सीडीपीओ, झाड़ोल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो