scriptVIDEO : शिक्षा के मंदिर खुले, पहले दिन स्कूलों में खुशियों भरा माहौल | schools-re-opened-in-udaipur rajasthan-teachers-and-student udaipur | Patrika News

VIDEO : शिक्षा के मंदिर खुले, पहले दिन स्कूलों में खुशियों भरा माहौल

locationउदयपुरPublished: Jan 18, 2021 11:31:31 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

कोरोना काल के बाद उदयपुर में भी खुले स्कूल

शिक्षा के मंदिर खुले, स्कूलों में खुशियों का माहौल

शिक्षा के मंदिर खुले, स्कूलों में खुशियों का माहौल

उदयपुर. कोरोना संकट के बाद सोमवार से स्कूल खुले। वेक्सीन आने की वजह से स्कूल आए विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों में भी उत्साह था। उदयपुर शहर से लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे पहले दिन बच्चों की संख्या भी कम थी इसमें पहला दिन होना और सर्दी का असर भी मुख्य कारण है।
स्कूल में विशेष रूप से विद्यार्थियों को जहां सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया गया,वहीं शिक्षकों की देखरेख में हर किसी के हाथ साफ भी करवाए गए। इसके बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया।

स्कूल के सारे कमरों को सैनिटाइज किया गया। वैसे निजी स्कूलों ने तो अलग—अलग दिन के अनुसार विद्यार्थियों के आने का शिडयुल भी बनाया है। पहले दिन 9 से 12 वीं कक्षा के छात्रों को बुलाया गया।
कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत स्कूल में किसी तरह से भीड़ न हो जाए। इस कारण 10 व 12 वीं के छात्र सुबह 9.30 बजे स्कूल बुलाया। इसके अलावा समस्त स्टॉफ को बच्चों को खुली जगह में बैठाने के निर्देश जारी किए गए जिसके तहत सरकारी स्कूलों में बाहर धूप में बिठाया गया।
इतने सरकारी व निजी स्कूल व व्यवस्था
कुल सरकारी स्कूल – 726

कुल निजी स्कूल – करीब 225
स्टाफ – 11 हजार कार्मिक

कक्षा 9 से 10 वीं के छात्र – 82471
कक्षा 11 व 12 वीं के छात्र- 47551
कुल छात्र होंगे – 1.30 लाख
सरकारी स्कूल में 10 व 12 वीं का स्कूल टाइमिंग – सुबह 9.30 से 3.30 बजे

सरकारी स्कूल में 9 से 11 वी का स्कूल टाइमिंग – सुबह 10.00 से
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो