निगरानी दल को तत्काल सूचना देने के निर्देश : इधर पंचायत प्रसार अधिकारी मेनार जालम सिंह सारंगदेवोत ने प्रवासी क्वाॅॅॅरंटीन की तत्काल सूचना देने को कहा है। बाहर से आने वाले प्रवासियों के 14 दिवस के होम क्वाॅॅॅरंटीन करने एवं उनकी निरन्तर निगरानी हेतु वार्ड अनुसार स्थानीय ग्राम पंचायत में निगरानी दल पहले से नियुक्त किए जा चुके । सारंगदेवोत ने निगरानी दल के सदस्य को प्रतिदिन वार्ड अनुसार बाहर से आने वाले लोगोंं की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में सूचनाएं संधारित कर भेजने के निर्देश दिए हैंं। वहींं चिकित्सा जांं की आवश्यकता होने पर चिकित्सा कर्मी को सूचित करने को कहा है । मेनार ग्राम पंचायत क्षेत्र में 13 वार्ड में प्रत्येक वार्ड वाइज एक निगरानी दल गठित किया है जिसमेंं एक सरकारी कर्मचारी को पीईईओ द्वारा नियुक्त किया गया है वहींं वार्ड पंच को सहयोग हेतु कहा गया है ।