scriptसंक्रमित इलाके में 200 लोगों की स्क्रीनिंग , कर्फ्यू के बाद रास्ता किया सील | Screening Of 200 People In Infected Area, Menar, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

संक्रमित इलाके में 200 लोगों की स्क्रीनिंग , कर्फ्यू के बाद रास्ता किया सील

मेनार सीएचसी आरआरटी टीम द्वारा संक्रमित व्यक्ति के घर के आस पास के इलाके में 200 लोगों की स्क्रीनिंग की गई

उदयपुरJun 01, 2020 / 04:17 pm

madhulika singh

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

मेनार. मेनार में 44 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पीपली चौक वाली गली वाले रास्ते को पूूरी तरह से सील कर दिया है। पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत द्वारा पीपली चौक से वाना जाने वाले रास्ते पर एक तरफ बेरिकेड्स एव दूसरी तरफ एलएनटी मशीन से मिट्टी डालकर रास्ते पर आवजाही को बिल्कुल बन्द कर दिया है । पीपली चौक के यहां नाकाबन्दी कर पुलिस जवान तैनात हैंं। संक्रमित इलाके को ग्राम पंचायत द्वारा सेनिटाइज किया है । मेनार सीएचसी आरआरटी टीम द्वारा संक्रमित व्यक्ति के घर के आस पास के इलाके में 200 लोगों की स्क्रीनिंग की गई । इस दौरान सीएचसी मेनार के विनोद शर्मा , सुरेंद्र सिंह , दीपक मेनारिया द्वारा संक्रमित के नजदीकी घरों के सदस्यों का सर्वे किया गया। रास्तो के नाकाबन्दी के दौरान मेनार बिट अधिकारी सुरेश जाट , सरपंंच प्रमोद कुमार , सचिव रामदीन मीणा पूर्व सरपंंच ओंकार लाल भलावत , अम्बालाल रूपावत आदि मौजूद थे।
निगरानी दल को तत्काल सूचना देने के निर्देश : इधर पंचायत प्रसार अधिकारी मेनार जालम सिंह सारंगदेवोत ने प्रवासी क्वाॅॅॅरंटीन की तत्काल सूचना देने को कहा है। बाहर से आने वाले प्रवासियों के 14 दिवस के होम क्वाॅॅॅरंटीन करने एवं उनकी निरन्तर निगरानी हेतु वार्ड अनुसार स्थानीय ग्राम पंचायत में निगरानी दल पहले से नियुक्त किए जा चुके । सारंगदेवोत ने निगरानी दल के सदस्य को प्रतिदिन वार्ड अनुसार बाहर से आने वाले लोगोंं की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में सूचनाएं संधारित कर भेजने के निर्देश दिए हैंं। वहींं चिकित्सा जांं की आवश्यकता होने पर चिकित्सा कर्मी को सूचित करने को कहा है । मेनार ग्राम पंचायत क्षेत्र में 13 वार्ड में प्रत्येक वार्ड वाइज एक निगरानी दल गठित किया है जिसमेंं एक सरकारी कर्मचारी को पीईईओ द्वारा नियुक्त किया गया है वहींं वार्ड पंच को सहयोग हेतु कहा गया है ।

Hindi News / Udaipur / संक्रमित इलाके में 200 लोगों की स्क्रीनिंग , कर्फ्यू के बाद रास्ता किया सील

ट्रेंडिंग वीडियो