scriptयहां एसडीओ पहुंचे स्‍कूलों के औचक न‍िरीक्षण पर, मिली गड़बड़ी, बताया गैरहाजिर | SDO Inspection At Schools | Patrika News

यहां एसडीओ पहुंचे स्‍कूलों के औचक न‍िरीक्षण पर, मिली गड़बड़ी, बताया गैरहाजिर

locationउदयपुरPublished: Nov 27, 2018 01:50:34 pm

Submitted by:

surendra rao

www.patrika.com/rajasthan-news

SDO INSPECTION

यहां एसडीओ पहुंचे स्‍कूलों के औचक न‍िरीक्षण पर, मिली गड़बड़ी, बताया गैरहाजिर

कोटड़ा. उपखण्ड अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के खासी गड़बडिय़ां सामने आई। उपखण्ड अधिकारी जसमीतसिंह संधू के निरीक्षण में विद्यालय से अधिकांश संस्थाप्रधान नदारद मिले। इसी तरह राशन की बोरियों पर लिखा गया वजन, बताए अनुपात कम मिला। कुछ जगहों पर बच्चों को दूध नियमित नहीं मिलने जैसी बातें भी सामने आई। खामियों के सामने आने के बाद उपखण्ड अधिकारी ने गैरहाजिर स्टाफ की अनुपस्थिति दर्ज की। साथ ही इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दी। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी शिव गौड़ ने खामियों को लेकर जांच कराने की बात कही। साथ ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
दिन में उपलब्ध हो थ्री फेज बिजली
झाड़ोल. उपखण्ड क्षेत्र के किरट के ग्रामीणों ने रात्रि में 11 से 6 बजे तक थ्री फेज बिजली देने के विरोध में उपखण्ड अधिकारी व सहायक अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा। इसमें दिन में थ्री फेज बिजली दिलाने की मांग की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो