script23 माह से वेतन के ल‍िए गुहार लगा रहे नर्सिंग कर्मी को बाबू ने कहा तू कलेक्टर है क्या.. | Second Grade Mail Nurse Not Received Salary For 23 Months, Bhanda | Patrika News

23 माह से वेतन के ल‍िए गुहार लगा रहे नर्सिंग कर्मी को बाबू ने कहा तू कलेक्टर है क्या..

locationउदयपुरPublished: Sep 20, 2019 02:31:54 pm

Submitted by:

madhulika singh

सेकंड ग्रेड मेल नर्स अनिल होता 23 माह से अधिकारियों को वेतन के लिए गुहार लगा रहा लेकिन नहीं हुई सुनवाई

23 माह से वेतन के ल‍िए गुहार लगा रहे नर्सिंग कर्मी को बाबू ने कहा तू कलेक्टर है क्या..

23 माह से वेतन के ल‍िए गुहार लगा रहे नर्सिंग कर्मी को बाबू ने कहा तू कलेक्टर है क्या..

यशवंत पटेल/भाणदा. खैरवाड़ा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय खेरवाड़ा के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयागांव के सेकंड ग्रेड मेल नर्स अनिल होता 23 माह से अधिकारियों को वेतन के लिए गुहार लगा रहा है। संबंध‍ित अधिकार‍ियोंं से लेकर ब्लॉक के बाबूू तक को परेशानी बताई लेकिन कोई भी अधिकारी सन्तोष जनक जवाब नहींं दे रहे हैंं। अनिल कुमार होता ने बताया कि 23 माह से वेतन नही मिलने से काफी उधारी से कर्ज बढ़ गया है व अब कोई भी यार रिश्तेदार उधार भी नहींं दे रहा है । बिना वेतन से स्कूल में बच्चों की फीस बढ़ जाने से अध्यापक बच्चों को कई बार स्कूल मेंं जलील कर चुके हैंं । अब बच्चोंं को बिना फीस एग्जाम में नहींं बिठाने की धमकी दी है तो आज ब्लॉक के बाबू को वेतन बनाने की बात की तो बाबूू जगदीश मेघवाल मोबाइल पर बिफर गए व मांं बहन के नाम से गालियां देने लग गया व देख लेने की धमकियां दी जिसे मोबाइल रिकॉडिंग जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी तक बात पहुंंचने पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी खैरवाड़ा को जांच की बात की ।
साथ ही प्रार्थी ने वीडियो भी वायरल किया जिसमें मरने की बात की है। कहा है कि मेरा लम्बे समय से वेतन नहींं मिलने से मैंं रोज ब्लॉक कार्यालय के चक्कर लगा रहा हूूं कोई संतोषजनक जवाब नहींं दे रहे है, नौकरी की तनख़्वाह से घर चलाना पड़ता है आज तो हद हो गई। बाबू ने माँ बहन के नाम से गालियांं दी, मैंने उच्चाधिकारियों को बता दिया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो