script70 रन बनाने वाला क्रिकेटर बाहर,2 रन बनाने वाला चयनित…सवालों के घेरे में चयन प्रक्रिया | Selection dispute in cricket,education Department,udaipur | Patrika News

70 रन बनाने वाला क्रिकेटर बाहर,2 रन बनाने वाला चयनित…सवालों के घेरे में चयन प्रक्रिया

locationउदयपुरPublished: Sep 21, 2018 05:20:54 pm

Submitted by:

Krishna

www.patrika.com/rajasthan-news

Cricket Player

क्रिकेट प्लेयर

डॉ सुशील सिंह चौहान/उदयपुर . शिक्षा विभाग की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं इसके आधार पर टीम चयन को लेकर हर वर्ष पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसे ही एक मामले ने तूल पकड़ लिया। चयन में पक्षपात की शिकायत न केवल जिला स्तर के अधिकारियों से की गई, बल्कि इसे राज्य सरकार के सम्पर्क पोर्टल पर डाल दिया गया है।मामला जिला स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता से जुड़ा हुआ है। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयन में 70 रन बनाने वाले खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, वहीं मात्र 2 रन बनाने वाले खिलाड़ी का चयन प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हो गया। यह चयन विवाद में आ गया है। योग्यता के बावजूद बेटे का चयन नहीं होता देखकर पिता अमित सुहालका ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों की दहलीज पर न्याय की गुहार लगाई। उनके पुत्र के बजाय चयनित खिलाड़ी किसी जिला स्तरीय अधिकारी का पुत्र बताया जा रहा है। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका। आरोप है कि खेमपुरा में सम्पन्न जिला स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में निजी स्कूल की कक्षा 9वीं के छात्र कृतार्थ सुहालका ने 70 रन की पारी खेली। इसके अलावा कृतार्थ ने दो विकेट भी लिए। इसके बावजूद शिक्षा विभाग की चयन समिति ने उसका चयन नहीं कर केवल दो रन बनाने वाले खिलाड़ी के साथ कुल 4 जनों का चयन किया। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) आरके गर्ग से सम्पर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
READ MORE : आदतन अपराधी गोगा ने फायर कर की थी हत्या !…मृतक के घर व गांव में पसरा सन्नाटा

राजस्थान संपर्क पर शिकायत
पीडि़त पिता ने मामले में न केवल प्रशासनिक अधिकारियों की दहलीज पर न्याय की गुहार लगाई बल्कि चयन में खामी की राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत की है। अब देखना है कि जांच के बाद विभाग मामले में क्या कदम
उठाता है।

ये हुए चयनित
पहला खिलाड़ी: 50 रन, 2 विकेट
दूसरा खिलाड़ी: 40 रन, 3 विकेट
तीसरा खिलाड़ी: 35 रन
चौथा खिलाड़ी: महज 2 रन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो