scriptSelf Defense Awareness In School Going Girls Survey, MPUAT, Udaipur | सेल्फ डिेफेंस को लेकर स्कूली बालिकाओं के बीच किया गया सर्वे, निष्कर्ष में ये चौंकाने वाली बात आई सामने | Patrika News

सेल्फ डिेफेंस को लेकर स्कूली बालिकाओं के बीच किया गया सर्वे, निष्कर्ष में ये चौंकाने वाली बात आई सामने

locationउदयपुरPublished: Mar 19, 2023 11:02:08 pm

Submitted by:

madhulika singh

ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां शहरी के मुकाबले अधिक जागरूक हैं, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के संघटक कॉलेज ऑफ कम्युनिटी एंड एप्लाइड साइंस ने सेल्फ डिफेंस फॉर स्कूल गोइंग गर्ल्स विषय पर शोध किया।

Self defense training
Self defense training
आत्मरक्षा के प्रति शहरों में भले ही कई तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हों और समय-समय पर कार्यशालाएं भी होती हों लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मरक्षा को लेकर ज्यादा जागरूकता है। ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां शहरी के मुकाबले अधिक जागरूक हैं। ये निष्कर्ष कॉलेज ऑफ कम्युनिटी एंड एप्लाइड साइंसेस की शोध में सामने आया है। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के संघटक कॉलेज ऑफ कम्युनिटी एंड एप्लाइड साइंस ने सेल्फ डिफेंस फॉर स्कूल गोइंग गर्ल्स विषय पर शोध किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.