scriptvideo : उदयपुर के धारता गांव के लाल शहीद मुरलीधर लौहार की प्रतिमा का गृहमंंत्री व शहीद की चार वर्षीय पुत्री ने किया अनावरण | Shaheed Murlidhar Lohar's Statue Unveils At Vallabhngar, Udaipur | Patrika News

video : उदयपुर के धारता गांव के लाल शहीद मुरलीधर लौहार की प्रतिमा का गृहमंंत्री व शहीद की चार वर्षीय पुत्री ने किया अनावरण

locationउदयपुरPublished: Oct 03, 2018 06:21:38 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

shaheed murlidhar lohar statue

video : उदयपुर के धारता गांव के लाल शहीद मुरलीधर लौहार की प्रतिमा का गृहमंंत्री व शहीद की चार वर्षीय पुत्री ने किया अनावरण

हेमन्त आमेटा/भटेवर. उदयपुर जिले के धारता गांव के लाल शहीद मुरलीधर लौहार की प्रतिमा का अनावरण उनके जन्म दिवस 03 अक्टूबर पर उनकी चार वर्षीय पुत्री हिमाद्री एवं प्रदेश के गृहमन्त्री गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया गया। धारता गांव में शहीद मुरलीधर स्मृति सेवा संस्थान एवं मोती फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुए प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि गृहमन्त्री गुलाबचंद कटारिया थे। समारोह की अध्यक्षता शांतिलाल चपलोत ने की। वही जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, मावली विधायक दलीचंद डांगी, प्रमोद सामर, जिला सैनिक बोर्ड अध्यक्ष गुमान सिंह राव, शहीद के पिता जयराम लौहार, डेयरी चेयरमेन गीता पटेल, ज्योतिषाचार्य पुष्कर लाल आमेटा भी बतौर विशिष्ठ अतिथि समारोह में शामिल हुए। चितौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी अन्य कार्यो में व्यस्त होने के चलते कुछ समय के बाद समारोह में पहुंंचे। इस समारोह में शहीद की चार वर्षीय पुत्री हिमाद्री के अपने पिता की तरह सेेना जाने के जज्बे को लेकर गृहमन्त्री द्वारा हिमाद्री का प्रतिक चिन्ह व उपरना से सम्मान किया गया। इस अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि सैनिक अपने परिवार की फ़िक्र किए बिना हाथ में तिरंगा लेकर शत्रु के दांत खट्टे करता है और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करता है तभी देश सैनिक को शहीद के रूप में इतना सम्मान देता है। हमारी सेना का मुकाबला दुनिया की कोई भी सेेना नहींं कर सकती है। उन्होंने कहा कि शहीद मुरलीधर ने अपने माता पिता के साथ, अपने गांव, तहसील जिले सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। समारोह के दौरान शहीद मुरलीधर लौहार के जन्म से लेकर परिवार, स्कूूल, शिक्षा, वायु सेना में जाॅॅइनिंग, वायु सेना में किये गए साहसिक कार्यो एवं शहादत पर आधारित शार्ट फिल्म को बड़ी स्क्रीन पर दिखया गया। इस दौरान उपस्थित जन सैलाब की आँखेंं नम हो गई। इसी बीच शहीद मुरलीधर अमर रहे के नारे उद्घोष से आयोजन स्थल गूंज उठा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो