script

शनि अमावस्या के उपलक्ष में शनि महाराज के मंदिर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

locationउदयपुरPublished: Jan 06, 2019 05:23:29 pm

विभिन्न गॉवों के श्रद्धालुओ नें मंदिर में शनिदेव की पूजा अर्चना करतें हुए लिया दर्शन लाभ

shani

शनि अमावस्या के उपलक्ष में शनि महाराज के मंदिर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

हेमन्त आमेटा, भटेवर. ग्राम पंचायत नामरी में शनि महाराज के मंदिर पर शनिवार और शनि अमावस्या सुयोग के उपलक्ष में शनिदेव के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही। मंदिर के मुख्य उपासक योगी त्रिवेणी नाथ महाराज ने बताया कि शनिवार व शनि अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर में सुबह से शाम तक शनिदेव के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही। जिसमे नामरी, महाराज की खेड़ी, करणपुर, दरोली, भटेवर, वल्लभनगर, ढावा, ढिमड़ा, घनोली सहित विभिन्न गांवो से श्रद्धालुओं ने शनिदेव को विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्री एवं तेल चढ़ाते हुए आराधना कर दर्शनों का लाभ लिया गया।
READ MORE : उदयपुर में हार के बाद अब यहां सक्रिय हुई गिरिजा व्यास, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज …

इस अवसर पर शनिदेव को विशेष श्रृंगार धराया गया। वही मंदिर पर सजावट की गई। इस मौके पर मंदिर परिसर में स्थित अखाड़ा में भजन कीर्तनों का दौर भी चलता रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो